ब्रह्मा, विष्णु और महेश में कौन है सबसे बड़ा देवता?
K Raj Mishra
Sep 25, 2024
सनातन हिंदू धर्म के अनुसार, संपूर्ण सृष्टि को तीन देवता- ब्रह्मा, विष्णु और महेश मिलकर चला रहे हैं.
जन्मदाता ब्रह्माजी ने इस सृष्टि की रचना की है, विष्णुजी पालन कर रहे हैं और महेश यानी शिवजी सृष्टि का संहार करते हैं.
त्रिदेवों में से किसी को बड़ा या छोटा कहने का कोई अर्थ या आधार नहीं है. सृष्टि के संतुलन के लिए इन तीनों देवताओं का महत्वपूर्ण योगदान है.
धर्मग्रंथों के अनुसार, त्रिदेव अजन्मा और अविनाशी हैं. तीन देवताओं की उत्पत्ति एक प्रकाश ज्योति से हुई है.
छीरसागर में शेषनाग के ऊपर विष्णुजी रहते हैं. उनके नाभि से निकले कमल पर ब्रह्माजी का वास है. महादेव कैलाश पर निवास करते हैं.
धर्मग्रंथों के अनुसार, उत्पत्ति के बाद विष्णुजी और ब्रह्माजी में श्रेष्ठ बनने की होड़ लगी थी. लेकिन दोनों में कोई भी प्रकाश पुंज के अंत का पता नहीं लगा सका था.
नारायण और महादेव में भी श्रेष्ठता को लेकर बड़ा प्रलयंकारी युद्ध हो गया था, लेकिन यहां भी कोई उत्तर नहीं मिल सका था.
धर्मग्रंथों के अनुसार, भृगु ऋषि ने तीनों देवों में विष्णुजी को श्रेष्ठ घोषित किया है. उन्होंने भगवान विष्णु के छाती पर पैर से प्रहार किया था.