पेड़ उखाड़ा...फसलों को रौंदा, रामगढ़ में हाथियों का तांडव

Jan 15, 2025

रामगढ़ के गोला वन क्षेत्र के गांवों में हाथियों का उत्पात शुरू हो गया.

गोला थाना के एन एच 23 के किनारे स्थित चौपादारू गांव में तांडव किया.

हाथियों ने मां तारा मंदिर में काफी उत्पात मचाया.

हाथियों ने किसानों के खेतों में घुसकर आलू,मटर, मूली आदि फसलों रौंद दिया.

साथ ही तारा मंदिर में रखे धान को खा गए और खराब कर दिया.

मंदिर के प्रांगण मे लगे नारियल के पेड़ को भी हाथियों ने उखाड़ दिया.

हाथियों का यह उत्पात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

हाथियों के आने से यहां रहने वाले लोग काफी डरे हुए हैं.