खेसारी लाल यादव की हैं कितनी बीवियां, आखिर क्यों हो रही इसकी चर्चा?

Shailendra
Jan 17, 2025

खेसारी लाल यादव की शादी को लेकर गॉसिप चल रही है.

चर्चा हो रही है कि खेसारी लाल यादव की कितनी पत्नियां हैं?

जैसा कि सभी को पता कि खेसारी लाल यादव की एक पत्नी हैं.

खेसारी लाल यादव की पत्नी का नाम चंदा देवी है.

साल 2006 में खेसारी लाला यादव ने चंदा देवी से शादी की थी.

खेसारी लाल यादव और चंदा देवी को दो बच्चे हैं.

बेटी का नाम कृति यादव और बेटा ऋषभ यादव है.

हालांकि, खेसारी लाल यादव के बारे में कई बीवियों की गॉसिप गलत है.

खेसारी लाल यादव की केवल एक ही शादी हुई है और एक ही पत्नी है.

VIEW ALL

Read Next Story