Milk Testing at Home: दूध में पानी मिला है या नहीं, ऐसे करें एक मिनट में चेक

Kajol Gupta
Sep 28, 2024

मिलावटी सामान

आज कल बाजारों में शुद्ध से ज्यादा मिलावटी सामान बिकता है. जो सब के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गई है.

दूध

हर किसी के घर में दूध तो आता ही है. कुछ लोग पैकेट वाला दूध लाते है तो कुछ लोग दूध वाले भैय्या से दूध लेते है.

लिक्विड

दुनिया में सबसे ज्यादा लिक्विड यूज होने वाला दूध है. दूध को लोग लिक्विड के तौर पर ज्यादा यूज करते है. इसे संपूर्ण आहार माना जाता है.

पानी मिलाकर दूध

ये सवाल तो आपके मन में जरूर आता होगा कि कहीं दूध वाले भैय्या ने पानी मिलाकर तो नहीं दिया होगा. कहीं दूध के जगह बिल्कुल पानी तो नहीं दे रहा वो.

शुद्ध दूध

अगर आप भी दूध पीते है तो ये जरूर चेक कर लें कि आपका दूध वाला आपको शुद्ध दूध दे रहा हो.

उपाय

ऐसे में आज हम आपके लिए बहुत आसान दो उपाय लाए है. जिसकी सहायता से आप घर पर ही एक मिनट में चेक कर सकते है कि दूध वाले ने पानी मिलाकर दिया है या नहीं.

पहला उपाय

इसके लिए आप एक बूंद दूध ले और उसे किसी चिकनी जगह पर डाल दें.यदि वह एक दम से बह जाए तो उसमें पानी मिला हुआ है. अगर धीरे-धीरे बहें तो समझ जाए दूध ठीक है.

दूसरा उपाय

दूध की जांच करने के लिए एक कांच की प्लेट लें. इसे एक हाथ से पकड़ ले और इस पर थोड़ा सा दूध डाले. दूध धीरे-धीरे नीचे आ रहा है और पीछे सफेद धार छोड़ रहा है तो आपका दूध शुद्ध है.

(Disclaimer: यहां दी गई सलाह केवल सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story