पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने सरकारी कार्यालयों में बिचौलियों के बढ़ते दखल को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने को कहा है और वहीं वह खुद इसकी निगरानी भी करेंगे.
Trending Photos
पश्चिम चंपारण जिले में अब किसी भी सरकारी कार्यालय में बिचौलियों की खैर नही है. इसको लेकर जिलाधिकारी (डीएम) दिनेश कुमार राय ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में सरकारी योजनाओं की स्वीकृति और क्रियान्वयन में बिचौलियों की संलिप्तता की खबरें मिल रही थीं, जिसे अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. डीएम खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे और समय-समय पर विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे.
सभी सरकारी कार्यालयों में लागू होगी जीरो टॉलरेंस नीति
डीएम ने निर्देश दिया कि अंचल, ब्लॉक और पंचायती राज सहित सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिचौलियों को बढ़ावा देगा तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक सीधे पहुंचे, इसके लिए कार्यालयों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
शिकायत करें, होगी कठोर कार्रवाई
डीएम दिनेश कुमार राय ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी भी सरकारी कार्यालय में कोई अधिकारी, कर्मचारी या बिचौलिया उनसे अवैध राशि की मांग करता है तो तुरंत इसकी शिकायत करें. उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बिचौलियों में मचा हड़कंप
बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय पहले भी बिचौलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर चुके हैं. चार दिन पहले एमवीआई (मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर) अनूप कुमार के दो दलालों को दौड़ाकर गिरफ्तार किया गया था, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया था. अब अधिकारियों को दिए गए नए निर्देशों से बिचौलियों में और दहशत फैल गई है.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!