Panchang 12 August 2024: 12 अगस्त को सावन महीने का चौथा सोमवार है. आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल, योग, नक्षत्र क्या रहने वाला, आइए इसते बारे में जानते हैं.
Trending Photos
Aaj Ka Panchang 12 August 2024: 12 अगस्त को सावन महीने का चौथा सोमवार है. सोमवार भगवान शिव को समर्पित होता है. सावन के चौथे सोवार को भद्रवास योग बन रहा हबै. इसके साथ ही अमृत काल, विजया और अभिजीत मुहूर्त के योग बन रहे हैं आइए 12 अगस्त का पंचांग और राहु काल के बारे में जानते हैं.
आज का पांचांग 12 अगस्त 2024
तिथि- सावन माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि- 7:45 तक
नक्षत्र- स्वाति सुबह 8:33 बजे तक
वार-सोमवार
योग- शुक्ल, दोपहर 4:26 तक
विक्रम संवत, 2081 पिंगला
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- 5:049 बजे
सूर्यास्त- शाम 07.03 बजे
चंद्रोदय का समय
चंद्रोदय- दोपहर 12.33 बजे
आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त- 11:59 से 12:52 मिनट तक
राहुकाल- सुबह 07:31 से 09:09 मिनट तक
चंद्रमा तुला राशि में मौजूद रहेंगा.