Aaj ka Panchang 29 August 2024: 29 अगस्त को है भाद्रपद एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2404607

Aaj ka Panchang 29 August 2024: 29 अगस्त को है भाद्रपद एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल

Panchang 29 August 2024: 29 अगस्त को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और दिन गुरुवार है. आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल, योग, नक्षत्र क्या रहने वाला, आइए इसके बारे में जानते हैं. 

 

Aaj ka Panchang 29 August 2024: 29 अगस्त को है भाद्रपद एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल
Aaj Ka Panchang 28 August 2024: 29 अगस्त को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस तिथि पर आद्रा नक्षत्र और सिद्धि योग का संयोग रहने वाला है. चंद्रमा मिथुन राशि में मौजूद रहेगा. आइए 29 अगस्त का पंचांग, शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, सूर्यास्त का समय और राहु काल के बारे में जानते हैं. 
 
आज का पंचांग 29 अगस्त 2024
तिथि- एकादशी 01:37 तक  
नक्षत्र- आद्रा 16:39 बजे तक
वार- गुरुवार
योग- सिद्धि 18:17 बजे तक
विक्रम संवत- 2081, पिंगल
शक संवत- 1946, क्रोधी
 
त्योहार और व्रत
अजा एकादशी
 
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- 06:12
सूर्यास्त- 18:34
 
चन्द्रोदय और चन्द्रास्त का समय
चन्द्रोदय- 01:30 
चन्द्रास्त- 15:48 
 
आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त - 12:02 से 12:52 मिनट तक
अमृत काल- 06:19 से 07:58 मिनट तक
ब्रह्म मुहूर्त - 04:36 से 05:24 मिनट तक
 
आज का अशुभ मुहूर्त 
राहुकाल- 14:01 से 15:35 मिनट तक

Trending news