Aaj Ka Panchang: आज के दिन सभी सुहागन महिलाएं और कुंवारी लड़कियां निर्जला व्रत रखती है. इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव शंकर की पूजा की जाती है. पूजा के दौरान माता पार्वती को सुहाग की सामग्री जैसेः- सिंदूर, चूड़ी, महावर, मेहंदी, साड़ी, चुनरी आदि अर्पित की जाती है. कहते हैं कजरी तीज का व्रत रखने से मनचाहे वर की मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इतना ही नहीं इस व्रत को सच्चे मन से रखने से माता पार्वती की कृपा से सुहागन महिलाओं को अखंड सौभाग्य और सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद मिलता है.
Trending Photos
Aaj Ka Panchang: रविवार यानी की आज आज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. इसी के साथ आज कजरी तीज (Kajari Teej) मनाई जाती है. आज के दिन सभी सुहागन महिलाएं और कुंवारी लड़कियां निर्जला व्रत रखती है. इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव शंकर की पूजा की जाती है.
पूजा के दौरान माता पार्वती को सुहाग की सामग्री जैसेः- सिंदूर, चूड़ी, महावर, मेहंदी, साड़ी, चुनरी आदि अर्पित की जाती है. कहते हैं कजरी तीज का व्रत रखने से मनचाहे वर की मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इतना ही नहीं इस व्रत को सच्चे मन से रखने से माता पार्वती की कृपा से सुहागन महिलाओं को अखंड सौभाग्य और सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद मिलता है.
आज के व्रत त्योहार- कजरी तीज
हिंदू धर्म के अनुसार कजरी तीज के खास अवसर पर सभी महिलाएं सहेलियों संग झूला झूलती हैं और कजरी तीज के गाने गाती हैं. इस दिन हरे रंग की साड़ी और चूड़ी पहनने का रिवाज है. तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.
ये भी पढ़ेंः Sunday Rashifal: कजरी तीज पर इन उपाय से कुंवारी कन्याओं को मिलेगी मनचाहा वर, रखें इन बातों का ख्याल
आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक रहेगा।
विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 38 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
निशीथ काल- मध्यरात्रि 12 बजकर 4 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा।
गोधूलि बेला- शाम 6 बजकर 48 मिनट से 7 बजकर 12 मिनट तक रहेगा।
अमृत काल- दोपहर में 2 बजकर 27 मिनट से 3 बजकर 56 मिनट तक रहेगा।
सर्वार्थ सिद्धि- योग रात को 9 बजकर 56 मिनट से सुबह 5 बजकर 50 मिनट तक रहेगा।
आज का अशुभ मुहूर्त
दुष्टमुहूर्त- 17:16:12 से 18:09:02 तक रहेगा
कुलिक- 17:16:12 से 18:09:02 तक रहेगा
कंटक- 10:13:32 से 11:06:22 तक रहेगा
राहु काल- 17:35 से 19:12 तक रहेगा
कालवेला/अर्द्धयाम- 11:59:12 से 12:52:02 तक रहेगा
यमघण्ट- 13:44:52 से 14:37:42 तक रहेगा
यमगण्ड- 12:25:37 से 14:04:41 तक रहेगा
गुलिक काल- 15:58 से 17:35 तक रहेगा
आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 6:15 पर होगा
सूर्यास्त- शाम 7:12 पर होगा
चन्द्रोदय- शाम 20:19:59 पर होगा
चन्द्रास्त- सुबह 6:52 पर होगा
चन्द्र राशि- कुंभ