Aaj Ka Panchang, 11 जून 2022: ऐसे करे शनि देव की पूजा, दूर होंगे सभी कष्ट, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त व राहुकाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1215517

Aaj Ka Panchang, 11 जून 2022: ऐसे करे शनि देव की पूजा, दूर होंगे सभी कष्ट, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त व राहुकाल

Aaj Ka Panchang: शनिवार यानी की आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. आज साधु-संन्यासी के लिए निर्जला एकादशी व्रत है. तो वहीं, जिन लोगों ने कल निर्जला एकादशी व्रत रखा था, वो आज पारण करके व्रत को पूरा करेंगे. हिंदू धर्म के अनुसार शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करने का खास महत्व माना गया है. 

Aaj Ka Panchang, 11 जून 2022: ऐसे करे शनि देव की पूजा, दूर होंगे सभी कष्ट, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त व राहुकाल

Aaj Ka Panchang: शनिवार यानी की आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. आज साधु-संन्यासी के लिए निर्जला एकादशी व्रत है. तो वहीं, जिन लोगों ने कल निर्जला एकादशी व्रत रखा था, वो आज पारण करके व्रत को पूरा करेंगे. हिंदू धर्म के अनुसार शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करने का खास महत्व माना गया है. ज्योतिष के अनुसार शनि देव की आराधना करने से साढ़ेसाती, ढैय्या और शनि दोष में राहत मिलती है.

आज के दिन शनि देव की पूजा के दौरान नीले फूल, काला तिल, सरसों का तेल, अक्षत्, फल, शमी के पत्ते आदि अर्पित करते हैं. इस दिन ​शनि चालीसा, शनि रक्षा स्तोत्र आदि का पाठ करना चाहिए और तिल के तेल से शनि देव की आरती करें. आज के दिन भगवान हनुमान की पूजा करने से शनि दोष या साढ़ेसाती और ढैय्या में राहत मिलती है. आज के दिन हनुमान बाहुक, संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करें.

आज के दिन जो लोग व्रत रखते हैं, वो लोग शनि देव की पूजा के समय व्रत कथा का पाठ करें या सुनें. आज के दिन शनि मंदिर में छाया दान करें. ऐसा करने से शनि के कष्टों से हमेशा के लिए मुक्ति मिलेगी. आज के दिन गरीब या जरूरतमंद को काला या नीला वस्त्र, काला तिल, सरसों का तेल, लोहा, स्टील के बर्तन, श​नि चालीसा आदि का दान करें, शनि देव आप पर प्रसन्न होंगे.

ये भी पढ़ेंः Weekly Rashifal: इन जातकों के लिए बेहद खास आने वाला हफ्ता, अंक राशिफल से जानें अपना भाग्य

तो चलिए जानते हैं आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.

आज का व्रत त्योहार: निर्जला एकादशी व्रत (वैष्णव)

अशुभ मुहूर्त

दुष्टमुहूर्त- 5:22:34 से 6:18:18 तक रहेगा, 6:18:18 से लेकर 07:14:03 तक रहेगा

कुलिक- 6:18:18 से लेकर 7:14:03 तक रहेगा

कंटक- 11:52:47 से लेकर 12:48:31 तक रहेगा

राहु काल- 9:16 से लेकर 10:57 तक रहेगा

कालवेला/अर्द्धयाम- 13:44:16 से लेकर 14:40:01 तक रहेगा

यमघण्ट- 15:35:46 से लेकर 16:31:30 तक रहेगा

यमगण्ड- 14:05:10 से लेकर 15:49:42 तक रहेगा

गुलिक काल- 5:53 से लेकर 7:34 तक रहेगा

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- सुबह 5:53 पर होगा

सूर्यास्त- शाम 7:24 पर होगा

चन्द्रोदय- शाम 15:56 पर होगा

चन्द्रास्त- सुबह 27:14 पर होगा

चन्द्र राशि- तुला

WATCH LIVE TV

Trending news