Delhi News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ JNU में प्रदर्शन, ABVP ने जलाया पुतला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2538550

Delhi News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ JNU में प्रदर्शन, ABVP ने जलाया पुतला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जेएनयू इकाई ने आज बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बांग्लादेशी कट्टरपंथी संगठनों का पुतला दहन किया,जिसमें मुखरता से ABVP के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग उठाई. बांग्लादेश में इस वर्ष अगस्त में शेख हसीना को बढ़ते

Delhi News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ JNU में प्रदर्शन, ABVP ने जलाया पुतला

Delhi: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जेएनयू इकाई ने आज बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बांग्लादेशी कट्टरपंथी संगठनों का पुतला दहन किया,जिसमें मुखरता से ABVP के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग उठाई.

बांग्लादेश में इस वर्ष अगस्त में शेख हसीना को बढ़ते हिंसक आंदोलन के पश्चात त्यागपत्र देना पड़ा था, जिसके पश्चात बांग्लादेश मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार का गठन किया गया. किन्तु इस नई सरकार के आने के बाद से ही बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों के विरुद्ध एक संगठित हिंसा का दौर प्रारंभ हो गया. ABVP के कार्यकर्ताओं ने छात्रों को अवगत कराया कि बीते दिनों पूरे बांग्लादेश में विशेषकर चिट्टागोंग के क्षेत्र में हिंदुओं के कई धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया है और बांग्लादेश सरकार एवं वहां की पुलिस इस्लामिक कट्टरपंथियों को दंडित करने के स्थान पर शांति से विरोध करने वाले हिंदुओं पर ही अत्याचार कर रही है.

ये भी पढ़ें: नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर AAP का बयान आया सामने

इस अवसर पर ABVP जेएनयू इकाई के अध्यक्ष राजेश्वर कांत दुबे ने कहा कि हम बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं के विरुद्ध संगठित हिंसा की निंदा करते है. बांग्लादेश सरकार का दायित्व बनता है कि वह हिंदुओं एवं उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

इस अवसर पर ABVP जेएनयू इकाई की मंत्री शिखा स्वराज ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के संबंध हमेशा से मधुर रहे है. किंतु बीते कुछ महीनों से हम वह कट्टरपंथी मानसिकता को पनपते देख रहे हैं जिसका निशाना वहां के हिंदू एवं अन्य अल्पसंख्यक समुदाय बन रहे हैं. यह पूर्ण रूप से असहनीय है, हम बांग्लादेश सरकार से मांग करते है कि वो शीघ्र-अतिशीघ्र सभी दोषियों पर समुचित कार्रवाई करें और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

Trending news