AIR Pollution in Delhi : गाजियाबाद में मौसम साफ और दिन में चढ़ा तापमान, AQI अभी भी सामान्य से अधिक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2643954

AIR Pollution in Delhi : गाजियाबाद में मौसम साफ और दिन में चढ़ा तापमान, AQI अभी भी सामान्य से अधिक

गाजियाबाद में आज मौसम साफ है. सुबह होते-होते धूप और तेज होती चली गई, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बृहस्पतिवार को सुबह तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दोपहर तक यह 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

AIR Pollution in Delhi : गाजियाबाद में मौसम साफ और दिन में चढ़ा तापमान, AQI अभी भी सामान्य से अधिक

AIR Pollution in Delhi NCR: गाजियाबाद में आज मौसम साफ है. सुबह होते-होते धूप और तेज होती चली गई, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बृहस्पतिवार को सुबह तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दोपहर तक यह 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. इस हफ्ते तापमान में करीब 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जिससे हल्की गर्मी महसूस होने लगी है.

धूप बढ़ते ही तापमान में उछाल
सुबह धूप निकलते ही तापमान बढ़ने लगा. सुबह 11 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान था, लेकिन दोपहर 2 बजे तक यह अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच रहा है. फरवरी का आधा महीना बीत चुका है और अब धूप तेज होने लगी है. हवा की गति भी कम है, जिससे दिन में गर्मी बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों तक मौसम साफ रहेगा और हवा की गति 5 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास बनी रहेगी. हवा हल्की चलने के कारण ठंड का असर कम हो रहा है.

तापमान 30 डिग्री तक पहुंचने की संभावना
एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच 13 से 14 डिग्री सेल्सियस का अंतर बना हुआ है. फरवरी के अंत तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है. जनवरी के महीने में चार बार मौसम में बदलाव देखने को मिला था, जबकि फरवरी के पहले हफ्ते में हल्की बारिश भी हुई थी. अब तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है और गर्मी का अहसास होने लगा है.

एक्यूआई अभी भी सामान्य से अधिक
दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार बदल रही है. दिल्ली में एक्यूआई बढ़ गया है, जबकि गाजियाबाद का एक्यूआई पहले 100 से नीचे आ गया था, लेकिन हवा की गति कम होने के कारण प्रदूषण फिर से बढ़ गया है. गाजियाबाद के लोनी इलाके की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है, जो दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर आती है.

एनसीआर में बुधवार सुबह का एक्यूआई

दिल्ली:                     252
ग्रेटर नोएडा:             172
गाजियाबाद:              164
मेरठ:                      165
नोएडा:                    180

हालांकि, दिन में मौसम साफ रहने से लोगों को राहत मिली है, लेकिन प्रदूषण का स्तर अब भी सामान्य से ज्यादा है.

ये भी पढ़िए-  खुशखबरी! दिल्ली में अपने घर की तलाश खत्म! DDA फ्लैट्स की ई-नीलामी का सुनहरा मौका