Atiq Ahmed Murder: बेटे का एनकाउंटर, पति और देवर की हत्या, क्या अतीक का चेहरा देखने आएगी शाइस्ता ?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1655524

Atiq Ahmed Murder: बेटे का एनकाउंटर, पति और देवर की हत्या, क्या अतीक का चेहरा देखने आएगी शाइस्ता ?

Atiq Ahmed Murder: उमेश पाल हत्याकांड में अब तक फरार चल रही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अब सरेंडर कर सकती है. 50 हजार की इनामी बेटे असद और पति अतीक की मौत के बाद शाइस्ता अब सरेंडर कर सकती है.

Atiq Ahmed Murder: बेटे का एनकाउंटर, पति और देवर की हत्या, क्या अतीक का चेहरा देखने आएगी शाइस्ता ?

Atiq Ahmed Murder: पूरे उत्तर प्रदेश में कभी हुकूमत चलाने वाला माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पुलिस से छिपने के लिए मजबूर है. पहले बेटे का एनकाउंटर फिर पति अतीक अहमद और देवर अशरफ अहमद की हत्या के बाद शाइस्ता पर क्या ही बीत रही है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. असद अहमद एनकाउंटर में मारा गया, उसे दफनाया गया लेकिन शाइस्ता आखिरी बार अपने बेटे असद का चेहरा तक नहीं देख पाई.

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या अब पति को दफनाने से पहले शाइस्ता उसका चेहरा देख पाएगी? क्या शाइस्ता सरेंडर करेगी. यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. कयास लगाया जा रहा है कि शाइस्ता परवीन आज सरेंडर कर सकती है.

ये भी पढ़ेंः Atiq Ahmed Murder: अतीक और अशरफ की हत्या आरोपियों को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा, ऐसे रची पूरी साजिश

तीन शूटरों ने की थी अतीक और अशरफ की हत्या

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या शनिवार रात तीन शूटरों द्वारा की गई थी. शूटरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब पुलिस दोनों का मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले जा रही थी, दोनों को हथकड़ी लगी थी. मीडिया से बात करने के दौरान तीन शूटरों ने बिल्कुल करीब से अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दोनों को ढेर कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में हाई अलर्ट, SWAT कमांडो तैनात

आज प्रयागराज के चकिया में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कब्र उनके पैतृक कसारी मसारी कब्रिस्तान में खोदी गई है. पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद को भी कल यहां दफनाया गया था. अतीक के माता और पिता की कब्रें भी इसी कब्रिस्तान में मौजूद हैं. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया, पुलिस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर सख्त निर्देश जारी किए. सीएम ने इस दौरान अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

सरेंडर कर सकती है शाइस्ता परवीन

इन सभी घटनाक्रम के बाद ऐसा कहा जा रहा है उमेश पाल हत्याकांड में अब तक फरार चल रही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अब सरेंडर कर सकती है. आपको बता दें कि शाइस्ता पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी रखा है. बताया जा रहा है कि बेटे असद और पति अतीक की मौत के बाद शाइस्ता अब सरेंडर कर सकती है.

ये भी पढ़ेंः Atiq & Ashraf Ahmed shot dead: अतीक और अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या, मेडिकल के लिए ले जाते वक्त हुई फायरिंग

तीनों शूटर को 14 दिन की जेल

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को 14 दिन को लिए जेल भेज  दिया गया. तीनों शूटर अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को प्रयागराज की अदालत ने 14 दिन के लिए जेल दिया है.