Rohtak News: सफेद गाड़ी से हमलावरों ने पुलिस पर की फायरिंग, 3 घायल, 3 हथियार बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2651656

Rohtak News: सफेद गाड़ी से हमलावरों ने पुलिस पर की फायरिंग, 3 घायल, 3 हथियार बरामद

Haryana News: रोहतक में नगर निगम के पार्षद उम्मीदवार पर हुए हमले के मामले में पुलिस और हमलावरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 3 लोग घायल हो गए. पुलिस ने आरोपियों को सरेंडर करने के लिए पहले हवाई फायर किया, लेकिन जब वे नहीं रुके, तो पुलिस ने जवाबी फायरिंग की.

Rohtak News: सफेद गाड़ी से हमलावरों ने पुलिस पर की फायरिंग, 3 घायल, 3 हथियार बरामद

Rohtak News: रोहतक में नगर निगम के पार्षद उम्मीदवार पर हुए हमले के मामले में पुलिस और हमलावरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 3 लोग घायल हो गए. सफेद रंग की एक गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिससे पुलिस कर्मी सीआई-2 इंचार्ज सतीश और एसआई संत कुमार घायल हो गए. हालांकि, सतीश बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से बच गए. इस मुठभेड़ में दोनों पक्षों के बीच करीब 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावरों को घेर लिया और 3 हथियार बरामद किए.

आरोपियों ने ताबड़तोड़ की फायरिंग 
घटना उस समय घटी जब पुलिस को सूचना मिली कि हमलावर सफेद गाड़ी में सवार होकर आ रहे हैं. पुलिस ने गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी, जिससे पुलिस की गाड़ी को नुकसान हुआ. इसके बाद आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग में 2 पुलिस कर्मी घायल हुए, लेकिन उनकी जान बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण बच गई.

ये भी पढ़ें- RSS Keshav Kunj: RSS के नए कार्यालय केशव कुंज के उद्घाटन होगा कल, जानें समय

इतने मुकदमें दर्ज
पुलिस ने आरोपियों को सरेंडर करने के लिए पहले हवाई फायर किया, लेकिन जब वे नहीं रुके, तो पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग गंभीर मामलों में 20 से 25 मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनमें हत्या और धमकी देने जैसी धाराएं शामिल हैं. मुठभेड़ में एक पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है और इस संदर्भ में और जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े उपाय किए जा रहे हैं और यदि किसी को खतरा होता है तो उसे उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. पुलिस अब चौथे आरोपी जो गाड़ी चला रहा था से पूछताछ कर रही है और इस मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है.

Input- RAJ TAKIYA