राहुल गांधी ने कहा भाजपा डर और नफरत फैलाती है, मैं मोहब्बत की दुकान खोलूंगा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1517481

राहुल गांधी ने कहा भाजपा डर और नफरत फैलाती है, मैं मोहब्बत की दुकान खोलूंगा

राहुल गांधी ने हरियाणा के पानीपत में कहा कि  भाजपा डर फैलाती है और डर से नफरत फैलाती है. मैं भारत में मोहब्बत की दुकान खोलने जा रहा हूं. 

राहुल गांधी ने कहा भाजपा डर और नफरत फैलाती है, मैं मोहब्बत की दुकान खोलूंगा

पानीपत: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज सेक्टर आज सेक्टर 13-17 पहुंची. हुडा ग्राउंड में रैली का आयोजन किया गया. राहुल गांधी रैली स्थल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ पहुंचे. उक्त मौके पर राहुल ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को शेर और शेरनी कहकर संबोधित किया. साथ ही राहुल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. 

कन्याकुमारी से पानीपत तक पहुंची भारत जोड़ो यात्रा के 112 दिन पूरे हो चुके हैं. राहुल गांधी ने आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि देश की 140 करोड़ आबादी वाले देश में देश का आधा धन देश के 100 लोगों के हाथों में है. उन्होंने कहा कि देश की सारी कंपनियों की मुनाफा देखें तो 90% मुनाफा देश की 20 कंपनियों के हाथों में है. अपने भाषण में राहुल ने 2 हिंदुस्तान का जिक्र किया. उन्होंने कहा आज 2 हिंदुस्तान बन चुके हैं. पहला किसान, मजदूर, रोजगार , बेरोजगार युवा तो वहीं दूसरा दो तीन सौ लोगों का हिंदुस्तान जिनके पास पूरे देश का धन है.

नोटबंदी को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी लघु उद्योगों को खत्म करने का हथियार था. पानीपत के साथ पूरे देश में लघु उद्योग हैं. इससे हजारों छोटे-छोटे व्यापार चलते थे, जिसमें लाखों लोगों को रोजगार मिलता था. नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी व जीएसटी कानून लाकर इन दोनों कानून से लघु उद्योग को खत्म किया. यह दोनों कोई पॉलिसी नहीं थी नोटबंदी और GSTलघु उद्योगों को बंद करने के हथियार थे. उन्होंने कहा कि इन दो हथियारों ने पूरे देश में जो लघु उधोग चलाते थे उनकी रीड की हड्डी तोड़ने का काम किया. 

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर कहा कि यह योजना हजारों युवाओं की भविष्य खत्म कर देगी. साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री को अपने काले कानूनों का एहसास हुआ और उन्होंने कानूनों को वापस लिया लेकिन तब तक 700 किसान शहीद हो चुके थे. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भारत में मोहब्बत की दुकान खोलने जा रहा हूं. यह दुकान केवल मैं नहीं खोल रहा देश के करोड़ों लोग इसमें अपना योग्यदान देने जा रहे हैं. राहुल गांधी ने आगे कहा कि भाजपा डर फैलाती है और डर से नफरत फैलाती है.  

Trending news