Bhiwani News: दरअसल लड़की महाकुंभ में जाना चाहती थी, लेकिन घर वालों ने भीड़ देखते हुए मना कर दिया था. इसके बाद वह ट्यूशन के बहाने निकली और ट्रेन में सवार हो गई. बाद में जब उसे एहसास हुआ तो प्रयागराज न जाकर हरिद्वार गंगा स्नान करने चली गई.
Trending Photos
Haryana News Latest : भिवानी के हनुमान गेट क्षेत्र में 11 फरवरी को ट्यूशन पढ़ने गई एक नाबालिग लड़की जब अचानक लापता हो गई तो परिवार ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के नेतृत्व में तुरंत 8 टीमें बना दी गईं. ट्यूशन सेंटर से लेकर भिवानी स्टेशन और हर उन संभावित स्थानों पर पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू की, जिस रस्ते से लड़की को ले जाया जा सकता था. जांच का दायरा बढ़ता गया तो हरियाणा पुलिस उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरिद्वार (उत्तराखंड) जा पहुंची. एसपी रातभर मामले में अपडेट लेते रहे. गनीमत रही कि लड़की ऋषिकेश में सही सलामत मिल गई. जब उसे लापता होने का कारण पूछा गया तो जो बात उसमे बताई, उसे सुन पुलिसकर्मी दंग रह गए.
आठ टीमों ने खंगाल डाले तीन राज्य
थाना प्रभारी सत्य नारायण ने बताया कि 11 फरवरी को एक नाबालिग लड़की के लापता हो जाने की सूचना मिली. पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल को सारी बात बताए गई. इसके बाद एसपी के नेतृत्व में आठ टीम बनाई गई. एक टीम को लड़की के ट्यूशन सेंटर भेजा गया. दूसरी ने परिवार और आसपास के लोगों से जानकारी जुटानी शुरू कर दी. तीसरी टीम को भिवानी रेलवे स्टेशन भेजा गया और इसी तरह बाकी टीमों को फोन लोकेशन और अन्य जानकारी जुटाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में लड़की शाम करीब 4.50 बजे के आसपास दिखाई दी. सदर थाना क्षेत्र में घंटाघर के पास लड़की रिक्शे में बैठी दिखी. फिर रेलवे स्टेशन पर शाम 5.09 बजे वह दिखी. स्टेशन पर पता किया गया कि शाम 5.40 बजे गोरखधाम एक्सप्रेस जाती है. टिकट काउंटर से पता चला कि यात्रा के लिए उस समय चार टिकट (कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और एक दिल्ली) ली गई थी. इस जांच में टाइम लग गया तब तक ट्रेन दिल्ली से निकल चुकी थी.
लखनऊ में चल रहा था सर्च ऑपरेशन इधर लड़की उतर गई दिल्ली
इसके बाद लखनऊ में संपर्क साधा गया. वहां ट्रेन में सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन लड़की का पता नहीं चला. इधर एक टीम भिवानी से लेकर दिल्ली तक पड़ने वाले सारे स्टेशनों की फुटेज खंगाली गई तो पता चला लड़की दिल्ली में ट्रेन से उतरी थी. वह मेट्रो से पुरानी दिल्ली स्टेशन पहुंची. पता चला कि वहां से हरिद्वार ट्रेन निकली है. पुलिस अब लड़की को ट्रेस करते हुए हरिद्वार पहुंच गई. लड़की हरिद्वार से ऋषिकेश गई और गंगा स्नान के बाद वापस हरिद्वार आ गई. यहां पुलिस ने उसे स्टेशन पर रोक लिया और वापस लाकर परिजनों को सौंप दिया गया.
प्रयागराज जाने का मन बदला तो हरिद्वार चली गई
पूछताछ में पता चला कि महाकुंभ का जोरशोर से प्रचार चल रहा है, जिसे देख लड़की ने भी प्रयागराज जाने की इच्छा जताई. लगातार भीड़ को देखते हुए परिवार ने मना कर दिया और बाद में जाने की बात कही. इसके बाद लड़की ने घर से कुछ पैसे लिए और अकेले ही महाकुंभ जाने के लिए निकल गई. गोरखधाम से वह दिल्ली तक पहुंच गई. ट्रेन में बातचीत के दौरान लोगों ने प्रयागराज में भीड़ होने की बात कही. इसके बाद लड़की ने सोचा कि उसे नहाना ही तो है तो हरिद्वार ही चल लेते हैं. इसके बाद उसने दिल्ली में उतरकर हरिद्वार की ट्रेन पकड़ ली. बेटी के मिलने के बाद लड़की के पिता ने पुलिस का धन्यवाद किया और कहा कि पुलिस ने 24 घंटे में दिनरात एक कर लड़की को सर्च करने में हमारा साथ दिया.
इनपुट : नवीन शर्मा
ये भी पढ़ें: Noida Crime: नोएडा के एक ऑफिस में कर्मचारी ने दी जान, पुलिस हिरासत में सहकर्मी