Haryana News: भिवानी में बसंत पंचमी पर महिला सशक्तिकरण का उत्सव, 153 महिलाओं को किया गया सम्मानित
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2628327

Haryana News: भिवानी में बसंत पंचमी पर महिला सशक्तिकरण का उत्सव, 153 महिलाओं को किया गया सम्मानित

Bhiwani News: हरियाणा के भिवानी में बसंत पंचमी महोत्सव का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस महोत्सव में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, आशा वर्कर, मेधावी छात्राएं और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुईं.

 

Haryana News: भिवानी में बसंत पंचमी पर महिला सशक्तिकरण का उत्सव, 153 महिलाओं को किया गया सम्मानित

Bhiwani News: भिवानी के भीम स्टेडियम में महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा बसंत पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, आशा वर्कर, मेधावी छात्राएं और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 153 महिलाओं को सम्मानित किया गया. हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने इन महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंटकर उनका सम्मान किया.

श्रुति चौधरी ने इस अवसर पर केबिनेट मंत्री के रूप में अलग-अलग विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण किया और महिला प्रसाधन की स्टॉल पर गोल्डन गर्ल की चूड़ियां भी खरीदीं. इसके साथ ही उन्होंने ठेठ हरियाणवी परिधान पहने हुए महिलाओं के साथ झूला झूलने और पतंग उड़ाकर बसंत पंचमी का पर्व मनाया. मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि बसंत पंचमी उत्साह और नई ऊर्जा का संचार करने वाला पर्व है. इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की याद दिलाते हुए बताया कि इस अभियान को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग आगे बढ़ा रहा है.

ये भी पढ़ें- जमीन हड़पने मामले में सोमनाथ भारती का ऑडियो सुनाया, जल्द जारी होगा वीडियो- BJP

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बच्चों के पालन-पोषण के लिए राज्य सरकार ने 100 साल पूरे होने पर 324 क्रैच जनता को समर्पित किए हैं. मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल की महिला समानता को लेकर ऊंची सोच की भी सराहना की, जिन्होंने भिवानी के भीम स्टेडियम से बेटियों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया था. सिंचाई मंत्री ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार के बजट में टैक्स सीमा बढ़ाने की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि यह आम जनता के लिए बड़ी राहत है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बयान हरियाणा की छवि को खराब कर रहे हैं और उन्हें स्वच्छ राजनीति करनी चाहिए.
 
Input- NAVEEN SHARMA