Kaithal News: पुलिस का बड़ा खुलासा, ट्रांसफार्मर चोरी के गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2636264

Kaithal News: पुलिस का बड़ा खुलासा, ट्रांसफार्मर चोरी के गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा के कैथल से एक मामला सामने आया है. जहां चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए 1 शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे दिन में ट्रांसफार्मर की रेकी करते थे

Kaithal News: पुलिस का बड़ा खुलासा, ट्रांसफार्मर चोरी के गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

Kaithal News: पुलिस ने बिजली ट्रांसफार्मर चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए 1 शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा किए गए इस ऑपरेशन में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से 2 चोरी की बाइक, 2 प्रयुक्त गाड़ियां, चोरी में उपयोग किए गए औजार, 5000 रुपये और 87 किलो 800 ग्राम तांबा तार बरामद किया गया है. गिरोह के गिरफ्तार होने से जिला करनाल, पानीपत और पेहवा क्षेत्र में हुई ट्रांसफार्मर चोरी की 38 वारदातों और बाइक चोरी की 2 घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है.

DSP सुशील प्रकाश ने प्रेस वार्ता में बताया कि 8 नवंबर 2024 को एसडीओ यूएचबीवीएन पूंडरी रविंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया गया था कि काकौत गांव में एक खेत से ट्रांसफार्मर से तांबा तार चोरी हो गया था. इस शिकायत के आधार पर थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया था. बाद में मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ को सौंप दी गई थी. पुलिस ने मुखबरी के आधार पर 5 फरवरी को जोगिंदर सिंह और अमन को गिरफ्तार किया और उनके रिमांड के दौरान 6 फरवरी को रोहित, राहुल और रितिक को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- Haryana News: 58 दिन बाद पुजारी ने किया अपने बेटे का अंतिम संस्कार, HC ने दिए आदेश

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे दिन में ट्रांसफार्मर की रेकी करते थे और रात में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. वे चोरी किए गए तांबा तार और अन्य सामान को जुंडला के कबाड़ी मोहम्मद साबिर और अन्य कबाड़ियों को बेचते थे. 6 फरवरी को पुलिस ने मोहम्मद साबिर को भी गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया और उन्हें रिमांड पर लिया गया. पुलिस उनसे आगे की पूछताछ कर रही है.

Input- VIPIN SHARMA