Budget 2023: देश का हर तबका बजट का इंतजार करता है. देश के हर नागरिक को कई उम्मीदें रहती है. 2024 में होने वाले आम चुनावों से पहले यह मौजूदा सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा, लेकिन इससे पहले सरकार आम बजट में गोल्ड (Gold) को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है.
Trending Photos
Budget 2023: 1 फरवरी, 2023 को देश का आम बजट पेश होने जा रहा है. केंद्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) कल संसद में बजट पेश करेंगी. देश का हर तबका बजट का इंतजार करता है. देश के हर नागरिक को कई उम्मीदें रहती है और हर नागरिक यहीं सोचता है कि सरकार उसके इस बार क्या कुछ नया लेकर आई है. 2024 में होने वाले आम चुनावों से पहले यह मौजूदा सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा, लेकिन इससे पहले सरकार आम बजट में गोल्ड (Gold) को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है.
इस बाद सरकार बजट में सोने पर आयात शुल्क (Import Duty on Gold) कम करने का ऐलान कर सकती है. इससे पहले सरकार ने 2022 में सोने पर आयात शुल्क 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 कर दिया था. इसी के साथ सरकार ने 2.5% एग्रीकल्चर इन्फ्रा सेस जोड़कर कुल शुल्क को 15% कर दिया था, जिसकी वजह से ज्वेलरी बाजार को काभी नुकसान उठाना पड़ा था. आयात शुल्क बढ़ने से भारतीय आभूषण उद्योग के लिए इनपुट लागत बढ़ गया है.
ये भी पढ़ेंः Budget 2023: 2024 के चुनाव से पहले मोदी सरकार के लिए इस बार का बजट बड़ा इम्तिहान
गोल्ड ज्वेलरी की निर्यात में आई गिरावट
रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2022 सोने के आभूषणों का कुल सकल निर्यात 4.55% घटकर 4,635.64 करोड़ रुपये रहा था. जबकि पिछले साल इसी अवधि के लिए यह 4,856.47 करोड़ रुपये था. दिसंबर 2022 में सभी प्रकार की स्टडेड गोल्ड ज्वेलरी का कुल सकल निर्यात 21.95% घटकर 2,265.90 करोड़ रुपये रहा. यह दिसंबर 2021 में 2,903.01 करोड़ रुपये था.
इतनी फीसदी पर लाया जाए आयात शुल्क
आपको बता दें कि ज्वेलरी के MD ने अपने बयान में कहा कि सरकार को बजट में सोने पर आयात शुल्क को घटाकर 9 फीसदी पर ले आना चाहिए. आभूषण उद्योग को सरकार से विशेष ध्यान की आवश्यकता है. यह एक बहुत बड़ा निर्यातक है, रोजगार के बड़े अवसर पैदा करता है, साथ ही अत्यधिक विनियमित है.