Haryana News: आयकर विभाग की दिल्ली से आई टीम ने खनन कारोबारी भाइयों के घर और कार्यालयों में छापेमारी शुरू की. टीम ने CRPF जवानों के साथ दादरी और अटेला कलां माइनिंग जोन में स्थित माइनिंग कंपनियों के कार्यालयों और दातौली गांव में स्थित मकानों पर जांच की.
Trending Photos
Charkhi Dadri News: मंगलवार सुबह आयकर विभाग की दिल्ली से आई 21 सदस्यीय टीम ने खनन कारोबारी भाइयों के घरों और कार्यालयों में छापेमारी शुरू की. टीम ने CRPF जवानों के साथ दादरी और अटेला कलां माइनिंग जोन में स्थित माइनिंग कंपनियों के कार्यालयों और दातौली गांव में स्थित मकानों पर जांच की. हालांकि आयकर विभाग के कर्मचारियों ने मीडिया से कोई भी जानकारी साझा करने से इनकार किया.
आयकर विभाग की टीम का नेतृत्व डिप्टी डायरेक्टर विकास जाखड़ कर रहे थे. टीम ने दादरी के एमसी कॉलोनी स्थित सोनू और मोनू पहल के आवास पर भी जांच की. यह दोनों क्रशर ठेकेदार स्वर्गीय जगदीश पहल के बेटे हैं, जिनकी 2022 में हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा टीम ने अटेला कलां के माइनिंग जोन में स्थित उनके दो कार्यालयों को सील कर दिया और वहां कार्यरत मशीन ऑपरेटरों को बाहर जाने से रोक दिया. टीम ने डंपर चालकों को भी माइनिंग क्षेत्र में फंसा रखा था, जिसके कारण सैंकड़ों डंपर वहां फंसे हुए थे और कार्य पूरी तरह से ठप हो गया था.
ये भी पढ़ें- Weather: ठंड की फिर हो सकती है वापसी, जानें हरियाणा में अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम
माइनिंग क्षेत्र में काम करने वाले डंपर चालक सतीश कुमार और नरेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के कारण काम बंद है और कई डंपर फंसे हुए हैं. हालांकि, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली कि छापेमारी किसने और क्यों की है, लेकिन काम ठप होने से उन्हें माल नहीं मिल पा रहा है और वे पूरी सुबह वहीं फंसे हुए हैं. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस माइनिंग कंपनी में एक BJP नेता और दिल्ली के एक बिजनेसमैन की हिस्सेदारी हो सकती है. यह माइनिंग कंपनी 2014 से यहां खनन कार्य कर रही है और इस मामले की जांच जारी है.
Input- Pushpender Kumar