Haryana News: मेरे हाथों ससूर का खून लिखा है कहकर, अपने ससुर के सिर में मार दी गोली
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2621701

Haryana News: मेरे हाथों ससूर का खून लिखा है कहकर, अपने ससुर के सिर में मार दी गोली

Crime News: हरियाणा के झज्जर जिले के मांडोठी गांव में मंगलवार रात एक खौफनाक घटना घटी, जिसमें दामाद ने अपने ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई है. घटना उस समय हुई जब दामाद मनेंद्र शराब के नशे में घर के बाहर गाली-गलौज कर रहा था.

Haryana News: मेरे हाथों ससूर का खून लिखा है कहकर, अपने ससुर के सिर में मार दी गोली

Haryana News: हरियाणा के झज्जर जिले के मांडोठी गांव में मंगलवार रात एक खौफनाक घटना घटी, जिसमें दामाद ने अपने ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई है. घटना उस समय हुई जब दामाद मनेंद्र शराब के नशे में घर के बाहर गाली-गलौज कर रहा था. ससुर संजय ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन मनेंद्र ने उसे धमकी देते हुए कहा कि आज उसके हाथों ससुर का खून लिखा है.

पिस्टल से सिर में मारी गोली
मनेंद्र, जो सुहरा गांव का निवासी है, फाइनेंस का काम करता है. घटना के समय, संजय का परिवार घर पर था और मनेंद्र की तेज आवाज सुनकर गांव के लोग भी बाहर आ गए. संजय ने मनेंद्र को रोकने की कोशिश की, लेकिन मनेंद्र ने पिस्टल निकालकर सीधे संजय के सिर में गोली मार दी. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया. घटना के तुरंत बाद, पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. हालांकि, दामाद मनेंद्र मौके से फरार हो गया है और उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: 'पांच तारीख का दिन होगा, झाड़ू चुनाव चिन्ह होगा', दिल्ली में राघव चड्ढा का रोड शो

पांच साल पहले हुई थी शादी 
गोली लगने के बाद संजय खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया. परिवार के लोग तुरंत उसे सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक PGI रेफर कर दिया. PGI में डॉक्टरों ने चेकअप के बाद संजय को मृत घोषित कर दिया. संजय के भाई संदीप ने बताया कि मनेंद्र और संजय की भतीजी रिंकी की शादी पांच साल पहले हुई थी. शादी के बाद से मनेंद्र अक्सर रिंकी के साथ छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करता था. कई बार पंचायती तौर पर समझौता भी हुआ, लेकिन एक साल पहले रिंकी अपने मायके मांडोठी लौट आई तब से वह अपने माता-पिता के साथ रह रही थी.