सपना चौधरी से जुड़े वो 7 बड़े विवाद, जिनसे मुश्किल में पड़ चुकी हैं हरियाणवीं डांसर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1315555

सपना चौधरी से जुड़े वो 7 बड़े विवाद, जिनसे मुश्किल में पड़ चुकी हैं हरियाणवीं डांसर

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, ताजा मामला उत्तर प्रदेश से जुड़ा है. 4 साल पुराने एक मामले में कार्यक्रम के नाम पर लाखों रुपये हड़पने के आरोप में एसीजेएम कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. इसके पहले भी हरियाणवी डांसर कई बार विवादों में रह चुकी हैं. 

सपना चौधरी से जुड़े वो 7 बड़े विवाद, जिनसे मुश्किल में पड़ चुकी हैं हरियाणवीं डांसर

Sapna Choudhary Controversies: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, अपने डांस से लोगों के दिलों पर राज करने वाली सपना का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. इन दिनों वो एक नए विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं और एसीजेएम कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. सपना पर ये कार्रवाई कार्यक्रम के नाम पर लाखों रुपये हड़पने के आरोप में की गई है. 

ये कोई पहला मामला नहीं है जब सपना विवादों में फंसीं हो, इसके पहले भी वो कई विवादों में फंस चुकी हैं. एक बार बात इतनी बढ़ गई थी कि सपना ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश तक कर ली थी. आज के इस आर्टिकल में हम आपको सपना की जिंदगी से जुड़ी ऐसी ही कुछ बड़े विवादों के बारे में बताने वाले हैं. 

Sapna Choudhary Case: योगी राज्य में मुश्किल में फंसी सपना चौधरी, यूपी पुलिस करेगी गिरफ्तार

1. गिरफ्तारी का आदेश
सपना चौधरी का लखनऊ में एक शो था, जिसमें तय दिन को कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे. लेकिन सपना चौधरी रात 10 बजे तक कार्यक्रम में नहीं पहुंची, जिसके बाद टिकट लेने वाले लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे पर आयोजकों ने पैसे नहीं लौटाए. इस मामले में 13 अक्टूबर 2018 को आशियाना थाने में सपना के खिलाफ एफआईआर हुई थी, जिसके बाद कोर्ट ने 20-20 हजार के दो मुचलके और इतनी ही रकम के निजी मुचलके पर सपना की जमानत को मंजूरी दी थी लेकिन अब कोर्ट ने सपना को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है.  

2. आत्महत्या की कोशिश
फरवरी 2016 को गुड़गांव में एक परफॉरमेंस के दौरान सपना ने 'सांग बिगड़ग्या जातां का' गाना गाया था, जिसपर एक शख्स ने सपना के खिलाफ जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप में SC-ST एक्ट के तहत FIR कर दी थी. इस बात से परेशाम होकर सपना ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी, उन्होंने अपने सुसाइड नोट में भी इस घटना से परेशान होकर सुसाइड की बात लिखी थी. 

3. कॉपीराइट का केस
हरियाणवी गायक विकास कुमार ने सपना चौधरी समेत 16 लोगों को 7 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा. मामला फिल्म 'वीरे की वेडिंग' के गाने 'हट जा ताऊ' को गाने को लेकर था, जिसे सपना चौधरी पर फिल्माया गया था. इस गाने को विकास ने वर्ष 2006 में गाया था, बाद में फिल्म 'वीरे की वेडिंग' के लिए इस गाने को एक बार फिर से नए अंदाज में पेश किया गया था. 

4. बीजेपी नेता का विवादित बयान
22 जून 2018 को सपना चौधरी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिलने के लिए पहुंची थीं, उस दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि सपना कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं. इस दौरान बीजेपी सांसद अश्विनी चोपड़ा का सपना चौधरी को लेकर विवादित बयान दिया था, सांसद ने सपना चौधरी को ठुमके लगाने वाली कहा और कांग्रेस के बारे में कहा था कि उन्हें देखना है कि वो ठुमके लगाएंगे या चुनाव जीतेंगे. उस समय इस बयान की जमकर आलोचना हुई थी. 

Sapna Choudhary: सपना का ब्लैक ड्रेस में देसी अंदाज देख फिदा हुए लाखों फैंस, यहां देखें तस्वीरें

5. सोशल मीडिया की तस्वीरें
2017 में सोशल मीडिया में सपना की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें वो होटल के कमरे में बैठी हुईं हैं और उनके सामने पुलिस खड़ी है. इसके बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि ये किसी रेड की तस्वीरें हैं. बाद में पता चला कि ये सपना के एक शो की तस्वीर है. 

6. बिग बॉस में विवाद 
बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रही सपना चौधरी, बिग बॉस के घर में काफी विवादों में रहीं. एक बार सपना ने अर्शी खान के 'गोआ पुणे' स्कैंडल के बारे में कुछ कह दिया था, जिसके बाद अर्शी के एक फैन ने इन पर FIR दर्ज करा दी थी. 

7. शादी को लेकर विवाद
सपना अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी विवादों में रहीं. सपना ने  वीर साहू के साथ अपनी शादी को सीक्रेट रखा था. बेटे के जन्म देने के बाद लोगों  ने उनसे तरह-तरह के सवाल करने शुरू कर दिए थे, हांलाकि बाद में सपना ने सफाई देते हुए बताया था कि उनके पति परिवार में किसी की मौत हो गई थी, जिसकी वजह से उन्होंने सिंपल वेडिंग की. 

 

Trending news