Delhi Pollution: दिल्ली में यहां ग्रैप-4 का दिखने लगा असर, AQI-200 किया गया दर्ज, जानें नया अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2531676

Delhi Pollution: दिल्ली में यहां ग्रैप-4 का दिखने लगा असर, AQI-200 किया गया दर्ज, जानें नया अपडेट

Delhi AQI Today: जहांगीरपुरी, भलस्वा डेरी और अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली. क्योंकि लगातार बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों का दम घुटने शुरू हो गया था और कई प्रकार की बीमारियों के लक्षण भी लोगों में पाए जा रहे थे, जिसकी वजह से स्थानीय जनता परेशान थी. 

Delhi Pollution: दिल्ली में यहां ग्रैप-4 का दिखने लगा असर, AQI-200 किया गया दर्ज, जानें नया अपडेट

Delhi Air Pollution: दिल्ली में ग्रैप-4 का असर दिखाई देने लगा है. दिल्ली में चलने वाली तेज ठंडी हवाओं से प्रदूषण में गिरावट आई . ITI जहांगीरपुरी में जहां सोमवार को AQI 400 के पार था, आज यानी मंगलवार की सुबह AQI लगभग 200 के आसपास में मापा गया है. जिससे स्थानीय जनता राहत में दिखाई दे रही है. लोग दिल्ली सरकार का धन्यवाद भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि दिल्ली सरकार अगर समय रहते ग्रैप-4 लागू नहीं करती और तमाम नियमों का पालन सख्ताई से नहीं करवाती तो शायद दिल्ली में प्रदूषण इतना ज्यादा होता कि यहां लोग दिल्ली को छोड़ने पर मजबूर हो जाते, लेकिनमं गलवार की सुबह जहांगीरपुरी में वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया है. 

मंगलवार की सुबह जहांगीरपुरी, भलस्वा डेरी और अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली. क्योंकि लगातार बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों का दम घुटने शुरू हो गया था और कई प्रकार की बीमारियों के लक्षण भी लोगों में पाए जा रहे थे, जिसकी वजह से स्थानीय जनता परेशान थी. 

प्रदूषण को लेकर लोगों का कहना है कि जब सुबह आंख खुली तो हैरान थे, क्योंकि जो मकान और आसपास का इलाका स्मॉग की वजह से धुंधला हो चुका था, वह बिल्कुल साफ दिखाई दे रहा था. सांसों में घुटन भी नहीं थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि दिल्ली सरकार की तरफ से ग्रैप-4 लगाया गया और इस पर सख्त दिशा निर्देश के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्य भी किया. निर्माणाधीन इमारतों के काम रोक लगा दी गई, जिससे उड़ती धूल-मिट्टी पर काफी राहत मिली. जो दिल्ली गैस चैंबर बन रही थी, वह फिर से पहले की तरह सामान्य रूप में आते हुए दिखाई दे रही है. कहीं न कहीं दिल्ली में ग्रैप-4 का असर भी देखने को मिल रहा है. राहत की सांस लेने के साथ दिल्ली सरकार का धन्यवाद भी लोगों ने किया. 

ये भी पढ़ें: Delhi समेत इन तीन राज्यों में बारिश की संभावना, जानें 2 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण सरकार के लिए बड़ा ही चिंता का सबक बन गया था. वहीं दिल्ली गैस चैंबर बनने के बाद यहां के लोग परेशान थे. जहांगीरपुरी आईटीआई की बात करें वहां एक AQI लेवल करीब 7 दिन पहले 1050 पहुंच गया था. सोमवार की सुबह भी AQI 400 के पार था, लेकिन कल दोपहर के बाद चली ठंडी तेज हवाओं के बाद कहीं न कहीं अब जहांगीरपुरी, भलस्वा डेरी और वह अन्य कई इलाकों में आज सुबह AQI 200 मापा गया. जबकि दिल्ली का यह एरिया जहांगीरपुरी प्रदूषण का केंद्र भी माना जाता है. क्योंकि जहांगीरपुरी भलस्वा लैंडफिल साइड और आसपास में इंडस्ट्रियल एरिया की वजह से यहां हमेशा प्रदूषण स्तर खतरे के निशान से ऊपर ही रहता है. मगर यहां पर सामान्य प्रदूषण लेवल होना लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. 

फिलहाल आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण लोगों के लिए चिंता का सबब बना हुआ था, लेकिन आज सुबह मंगलवार की सुबह दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण AQI 200 के आसपास में बना रहा. जिसकी  वजह से वायु गुणवत्ता में भी बेहद सुधार दिखाई दिया. फिलहाल देखने वाली बात होगी आखिरकार ग्रैप-4 का कब तक रहेगा लेकिन दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण अब काम होता हुआ नजर आ रहा है. 

Input: नसीम अहमद