Delhi Badh News: सोच-समझकर करें पानी का इस्तेमाल, कल से दिल्ली के इन इलाकों में होगी पानी की किल्लत, जारी हुआ हेल्पाइन नंबर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1778461

Delhi Badh News: सोच-समझकर करें पानी का इस्तेमाल, कल से दिल्ली के इन इलाकों में होगी पानी की किल्लत, जारी हुआ हेल्पाइन नंबर

Delhi Flood News: दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के बीच आज तीन वॉटर प्लांट बंद कर दिए गए हैं, जिससे कि दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या होने वाली है. जानें कहां आएगी पानी की परेशानी और जरूरत पड़ने पर हेल्पाइन नंबर पर कॉल करें. 

Delhi Badh News: सोच-समझकर करें पानी का इस्तेमाल, कल से दिल्ली के इन इलाकों में होगी पानी की किल्लत, जारी हुआ हेल्पाइन नंबर

Delhi Badh News: दिल्ली में पिछले तीन दिनों में यमुना के जलस्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है. जहां 6 बजे तक जलस्तर बढ़कर 208.66 मीटर पहुंच गया है. दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात के बीच यहां वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद करने का फैसला किया है. जबकि सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी के उत्पादन में 25 फीसदी की कमी आई है. कुल मिलाकर पानी के उत्पादन में 280 एमजीडी की कमी आई है.

दिल्ली में तीन वॉटर प्लांट बंद, जरूरत के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर 
दिल्ली जल बोर्ड के तीनों प्लांट्स के बंद होने की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में लोगों को 1 -2 दिन तक पीने के पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है. मध्य दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और उत्तर- पूर्वी दिल्ली में इन प्लांट्स से पानी की सप्लाई की जाती है. वर्तमान स्थिति के मद्देनजर दिल्ली जल बोर्ड द्वारा लोगों को पानी के इस्तेमला के लिए सलाह दी है. टैंकर मंगवाने या पेयजल आपूर्ति से जुड़ी किसी समस्या के लिए दिल्ली जल बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम के इमरजेंसी हेल्पलाइन फोन नंबर 23527679 व 23634469 जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Kurukshetra Flood: कुरुक्षेत्र में 72 घंटों से जारी NDRF और NGO's का रेस्क्यू ऑपरेशन, 200 परिवारों को किया जा चुका शिफ्ट

 

क्यों हुए ये तीनों प्लांट बंद 
इन प्लांट्स के माध्यम से दिल्ली में आगे पानी की सप्लाई करने के लिए यमुना के कच्चे पानी को इन प्लांट्स में साफ किया जाता है. यमुना से कच्चा पानी लेने के लिए वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पंप हाउस बनाए गए हैं. यमुना का जल स्तर बढ़ने से नदी का पानी इन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स में घुस गया है. जिसकी वजह से इन प्लांट के पंप हाउस पानी में डूब गए हैं. पानी भरने की वजह से इन तीनों प्लांट्स में पंप हाउस का संचालन संभव नहीं हो रहा है, जिसके चलते यमुना से कच्चा पानी नहीं मिल पा रहा है और तीनों वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स को बंद करना पड़ा है. वहीं यमुना का जलस्तर बढ़ने की वजह से सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी प्रभावित हुआ है और यहां पानी के उत्पादन में 25 फीसदी की कमी आई है. 

इन इलाकों में होगी पानी की किल्लत 
वजीराबाद, चंद्रावल, ओखला और सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लान से मध्य दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली में पानी की सप्लाई की जाती है. इन प्लांट्स के बंद होने से सिविल लाइन्स क्षेत्र, हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, पटेल नगर (ईस्ट- वेस्ट), करोल बाग, पहाड़गंज, एनडीएमसी एरिया, ओल्ड - न्यू राजेंद्र नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंदरपुरी, शास्त्री नगर, कालका जी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकर नगर, प्रह्लादपुर, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन , गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद,साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश और केंट एरिया के क्षेत्र, पूर्वी दिल्ली का क्षेत्र, सोनिया विहार, यमुना विहार, भजनपुरा, शास्त्री पार्क, घोंडा, सीमापुरी में 1-2 दिन के लिए पानी कि किल्लत का सामना करना पड़ेगा. 

Trending news