Delhi News: छठ घाट को लेकर हौज खास में विवाद, सोमनाथ भारती ने कहा- अब हिंदू विरोधी हो गई BJP
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2501903

Delhi News: छठ घाट को लेकर हौज खास में विवाद, सोमनाथ भारती ने कहा- अब हिंदू विरोधी हो गई BJP

Chhath Puja 2024: सोमनाथ भारती ने दावा किया कि बीजेपी और डीडीए के दबाव के कारण कई स्थानों पर छठ घाट नहीं बनवाने दिया जा रहा है, जिसमें हौज खास गांव भी शामिल है. उनका आरोप है कि बीजेपी और डीडीए जानबूझकर छठ घाट निर्माण में रुकावट डाल रहे हैं

Delhi News: छठ घाट को लेकर हौज खास में विवाद, सोमनाथ भारती ने कहा- अब हिंदू विरोधी हो गई BJP

Chhath Puja 2024: दिल्ली में छठ महापर्व को लेकर विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हौज खास गांव से सामने आया है, जहां स्थानीय पूर्वांचली महिलाओं द्वारा डीडीए की जमीन पर छठ घाट बनाने की मांग की जा रही है. इस बीच, मंगलवार को दिल्ली प्रशासन ने इस मांग को लेकर जेसीबी मशीन भेजी थी, जिससे छठ घाट बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे रोक दिया. इस पर स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले मुस्लिम विरोधी थी, अब हिंदू विरोधी हो गई है.

सोमनाथ भारती ने दावा किया कि बीजेपी और डीडीए के दबाव के कारण कई स्थानों पर छठ घाट नहीं बनवाने दिया जा रहा है, जिसमें हौज खास गांव भी शामिल है. उनका आरोप है कि बीजेपी और डीडीए जानबूझकर छठ घाट निर्माण में रुकावट डाल रहे हैं, जबकि यह पर्व दिल्ली के पूर्वांचल समुदाय के लिए बहुत महत्व रखता है. सोमनाथ भारती ने कहा कि इस जमीन पर काफी सालों से पूर्वांचल लोग छठ महापर्व मनाते हैं, लेकिन आज बीजेपी और डीडीए वाले लोगों को छठ मनाने से रोक रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Chhath: नहाय खाय से शुरू हुआ छठ महापर्व, जानें कब दिया जाएगा पहला और दूसरा अर्घ्य

विधायक ने आगे कहा कि प्रशासन के आदेश के बावजूद पुलिस ने जेसीबी मशीन को रोका, जिससे ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ गया है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इस मुद्दे को धार्मिक दृष्टिकोण से भटका रही है और दिल्ली के नागरिकों के बीच सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है. यह विवाद राजनीतिक और सामाजिक रूप से संवेदनशील हो गया है, क्योंकि छठ पूजा का आयोजन पूर्वांचल के समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

Input: मुकेश सिंह