Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP के खिलाफ कांग्रेस ने शुरू की न्याय यात्रा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2506324

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP के खिलाफ कांग्रेस ने शुरू की न्याय यात्रा

Delhi Congress Nyay Yatra: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि पूरी दिल्ली में न्याय यात्रा निकाली जाएगी. इसका मुख्य उद्देश्य है जो पिछले 10 साल में दिल्ली की हालत हुई है. वो हालत किसी से देखी नहीं जा रही है. हम भले ही कांग्रेस से हैं, लेकिन दिल्ली के नागरिक भी हैं. 

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP के खिलाफ कांग्रेस ने शुरू की न्याय यात्रा

Delhi News: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने शुक्रवार को दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा से दिल्ली में इम्पैक्ट होगा और कांग्रेस पार्टी को जरूर फायदा मिलेगा. 

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि पूरी दिल्ली में न्याय यात्रा निकाली जाएगी. इसका मुख्य उद्देश्य है जो पिछले 10 साल में दिल्ली की हालत हुई है. वो हालत किसी से देखी नहीं जा रही है. हम भले ही कांग्रेस से हैं, लेकिन दिल्ली के नागरिक भी हैं. दिल्ली की ये हालत देखकर आंखों से आंसू आ जाते हैं. विकास तो छोड़िए, आम लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है, साफ हवा नहीं मिल पा रही है. जो हमारी सारी व्यवस्थाएं चरमराई हुई है. इन मुद्दों के साथ हम लोगों के बीच जाएंगे. दिल्लीवासियों के अंदर दिल्ली सरकार को लेकर क्रोध है, उस क्रोध से रूबरू होंगे और अपनी बात उनके साथ रखेंगे.

संदीप दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस की इस न्याय यात्रा से दिल्ली में काफी इंपैक्ट होगा. इसमें कोई दो-राय नहीं है. जब भी कोई पार्टी लोगों के दुख-दर्द में उनके साथ आती है, लोग उनके साथ खड़े होते हैं और उनकी मदद करते हैं. मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि हमें इसका फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: शाहदरा में बीड़ी मांगने पर भड़का शख्स, युवकी की पत्थर मारकर की हत्या

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' और 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की तर्ज पर दिल्ली कांग्रेस ने 'दिल्ली न्याय यात्रा' की शुरुआत की है. चार अलग-अलग चरणों में 8 नवंबर से 4 दिसंबर यानी कि अगले एक महीने तक राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों और सभी 250 निगम क्षेत्रों से यात्रा गुजरेगी.

संदीप दीक्षित ने पीएम मोदी के महाराष्ट्र की चुनावी रैली में कांग्रेस वाले कश्मीर में कुछ नहीं कर पाएंगे वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर किसी ने जम्मू-कश्मीर को नुकसान पहुंचाया है, तो वह भाजपा है, कांग्रेस नहीं. हमने उस प्रदेश को संजोकर हिंदुस्तान में मिलाया. पिछले 60-70 वर्षों से वहां बेहतर प्रशासन दिया. जम्मू-कश्मीर में कभी कुछ नहीं बदला. अब उनकी सरकार ने सारी सत्ता अपने हाथ में ली और आप देख सकते हैं कि वहां पर रोज आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं. इस सरकार से जम्मू-कश्मीर नहीं संभल रहा है. वहां अच्छा है कि कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार आई है. हम वहां पर फिर विकास की झड़ी लगा देंगे. जम्मू-कश्मीर को फिर से खुशहाल प्रदेश बनाएंगे.