Trending Photos
Delhi Congress: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात की और आरोप लगाया कि दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो गया था, लेकिन इसे अवैध तरीके से बढ़ाया गया है. उन्होंने दिल्ली के एलजी से मांग की कि एससी वर्ग के किसी व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से चुनाव लड़कर मेयर बनने का मौका मिलना चाहिए.
मेयर कार्यकल रद्द करने मांग की
देवेंद्र यादव ने कहा कि आज आदरणीय मेयर का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो गया. हमने आपके सामने रखा है कि कैसे इसे अवैध तरीके से बढ़ाया गया. राहुल गांधी दलितों और पिछड़ों की आवाज को मजबूती से उठाते रहे हैं. पूरे देश में इसी लाइन पर चलते हुए आज हम एलजी से मिले हैं और जिस अवैध तरीके से एससी के अधिकारों को छीना जा रहा है, हमने मांग की है कि इसे तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए और एससी वर्ग के किसी भी व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से चुनाव लड़कर मेयर बनने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि एमसीडी में तीसरा साल एससी समुदाय से आने वाले किसी भी सदस्य के लिए आरक्षित है.
ये भी पढ़ें: अंबाला के रिहायशी इलाकों में घुसा टांगरी नदी का पानी, अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन
नगर मिगम के मेयर का कार्यकाल 1 वर्ष के लिए निर्धारित है
आज हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दे पर मिले और एक ऐसा मुद्दा जो सिर्फ दिल्ली का ही नहीं बल्कि पूरे देश का है और खासकर देश के पिछड़े वर्गों का है. हमने उनकी आवाज उठाने के लिए एलजी से मुलाकात की. यह एक बहुत ही सकारात्मक बैठक थी और मुद्दा स्पष्ट है कि निगम के किसी भी मेयर का कार्यकाल 1 वर्ष के लिए निर्धारित है और निगम अधिनियम में यह भी प्रावधान है कि तीसरा वर्ष एससी समुदाय से आने वाले किसी भी सदस्य के लिए आरक्षित है. 9वीं फेल बिहार के विकास का रास्ता दिखा रहा है. प्रशांत किशोर ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया शेली ओबेरॉय पुनर्गठित एमसीडी की पहली मेयर हैं और फरवरी 2023 से इस पद पर हैं. इस बीच 31 अगस्त को दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कश्मीरी गेट स्थित आईएसबीटी का निरीक्षण किया और टर्मिनल से यात्री सुविधाओं और बसों के संचालन प्रक्रियाओं का जायजा लिया.
एलजी ने परिवहन विभाग को टर्मिनल के पूर्ण बदलाव और अंतर-राज्यीय बसों के टर्नअराउंड समय को मौजूदा 45-60 मिनट से घटाकर 30 मिनट करने का निर्देश दिया ताकि बसों का तेजी से संचालन और बेहतर संचालन हो सके. उपराज्यपाल ने रानी झांसी रोड पर फिल्मिस्तान से पूसा रोड चौराहे तक पैदल यात्रा की और एजेंसियों को तत्काल अतिक्रमण हटाने, फुटपाथों की मरम्मत और उचित सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
Input: ANI
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!