Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बाहरी दिल्ली के भलस्वा इलाके में पुलिस मुठभेड़ हुई. हथियारबंद बदमाशों ने छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें रानी बाग थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर घायल हो गए.
Trending Photos
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बाहरी दिल्ली के भलस्वा इलाके में पुलिस मुठभेड़ हुई. हथियारबंद बदमाशों ने छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें रानी बाग थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर घायल हो गए.
आरोपियों ने चलाई पुलिस पर गोली
पुलिस सूत्रों के मुताबिक भलस्वा में एक इमारत में कुछ लुटेरों के छिपे होने की इनपुट मिलने पर रानी बाग पुलिस स्टेशन एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम ने उस स्थान पर छापा मारा और बदमाशों को घेर लिया. उनसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा. हालांकि आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं. गोलीबारी के दौरान एक गोली एसएचओ को छूते हुए निकल गई. हमले के बावजूद एसएचओ बदमाशों में से एक को काबू करने में कामयाब रहे. भागने की कोशिश में बदमाश ने एसएचओ के सिर पर बन्दूक की बट से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. बाद में पुलिस ने तीन से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं. आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा की कई सोसायटियों में अचानक से बीमार पड़े सैकड़ों लोग, जानें वजह
इससे पहले जनवरी में, दिल्ली पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र आपूर्तिकर्ताओं के एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जिसमें इसके तीन सदस्यों की गिरफ्तारी और कई आग्नेयास्त्र बरामद किए गए थे. ऑपरेशन को उत्तरी जिले के दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ की टीम ने अंजाम दिया था. बरामद सामानों में पांच सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, छह देसी कट्टे और 28 जिंदा कारतूस शामिल हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी 2023 के कुख्यात प्रगति मैदान सुरंग डकैती मामले में शामिल अपराधियों को आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति करने में भी शामिल थे.