Trending Photos
Delhi Crime: पश्चिमी जिला के एटीएस की टीम ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. एटीएस की टीम ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जिसने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. इस गिरफ्तारी ने क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ाने में मदद की है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनय कुमार उर्फ विवेक के रूप में की है, जो रघुबीर नगर, दिल्ली का निवासी है. आरोपी की शिक्षा 5वीं कक्षा तक हुई है, लेकिन इसके बावजूद, यह अपराध की दुनिया में शामिल हुआ. इससे पहले भी विनय पर लूटपाट और चोरी के मामले में आरोप लग चुके हैं और वह जेल जा चुका है. जेल से रिहा होने के बाद, विनय ने फिर से अपराध की दुनिया में कदम रखा. नशे और शराब का आदी होने के कारण, वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपराध करने लगा. यह आदतन अपराधियों के साथ मिलकर झपटमारी और ऑटो लिफ्टिंग में शामिल हो गया.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में 5 अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा, जानें कहां-कहां गरजे बुलडोजर
पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि एटीएस की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही थी. इसी दौरान, सुबह लगभग 7:55 बजे, एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ रिंग रोड सर्विस रोड पर दिखाई दिया. जब मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया, तो उसने मोटरसाइकिल छोड़कर भागने की कोशिश की. लेकिन एटीएस की टीम ने उसे रोक लिया और संदिग्ध से मोटरसाइकिल के दस्तावेज दिखाने को कहा. इसके बाद, आरोपी की निशानदेही पर एक चोरी की स्कूटी और एक और मोटर साइकिल बरामद की गई. जो मोटर साइकिल और स्कूटी बरामद की गई, वे थाना सागरपुर और थाना बेगमपुर से चोरी की गई थीं. आरोपी को कानून की उचित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.