Bomb Threat: NCR में दो स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पुलिस-बम स्क्वॉड
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2635359

Bomb Threat: NCR में दो स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पुलिस-बम स्क्वॉड

School Bomb Threat: शुक्रवार सुबह पूर्वी दिल्ली के एल्कॉन स्कूल और नोएडा के शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. स्कूल प्रिंसिपल अंजू सोनी ने अभिभावकों को एक संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे कैंपस की छानबीन की जा रही है. उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को घर पर ही रखें. 

Bomb Threat: NCR में दो स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पुलिस-बम स्क्वॉड

School Bomb Threat: शुक्रवार सुबह पूर्वी दिल्ली के एल्कॉन स्कूल और नोएडा के शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. यह धमकी मिलने के बाद शिव नादर स्कूल को तुरंत बंद कर दिया गया और सुरक्षा एजेंसियों को बुलाकर पूरे परिसर की जांच की जा रही है

कैंपस में की जा रही है छानबीन 
स्कूल प्रिंसिपल अंजू सोनी ने अभिभावकों को एक संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे कैंपस की छानबीन की जा रही है. उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को घर पर ही रखें. धमकी मिलने के बाद, स्कूल प्रशासन ने सभी छात्रों को घर वापस भेजने का निर्णय लिया. जो बच्चे पहले से ही बसों में सवार थे, उन्हें तुरंत प्रभाव से घर भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और एसओपी का पालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025 Live Updates: एग्जिट पोल पर सस्पेंस, काउंटिंग से पहले सियासी हलचल तेज

बुधवार को मिली थी चार स्कूलों को धमकी 
जानकारी के अनुसार, स्कूलों को ईमेल के माध्यम से धमकी भेजी गई थी. यह दूसरी बार है जब एक हफ्ते के भीतर स्कूलों को धमकी दी गई है. इससे पहले बुधवार को चार स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी मिली थी. नोएडा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर धमकी देने वाले आरोपी को ढूंढ निकाला. आरोपी एक नाबालिग है, जो एक नामी स्कूल में पढ़ता है और दिल्ली का निवासी है. पुलिस ने स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.

बम की धमकी से स्कूलों में अफरातफरी मच गई थी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बाल कल्याण बोर्ड के सामने पेश किया. पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह ने बताया कि धमकी देने वाले छात्र का मुख्य कारण स्कूल न जाने की इच्छा थी.