Delhi Election 2025: दिल्ली में मतदान के दिन दिल्ली सरकार ने 3 से 5 फरवरी और 8 फरवरी चुनाव के नतीजे घोषित होने तक शहर में शराब की दुकानें और शराब परोसने वाली जगहों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.
Trending Photos
Delhi Dry Day: दिल्ली में चार दिन शराब की दुकानें बद रहने वाली है. इस दौरान क्लबों, होटल और रेस्तरां में भी शराब नहीं मिलेगी. दिल्ली सरकार ने इसके लिए आदेश जारी किया है. दिल्ली में मतदान के दिन दिल्ली सरकार ने 3 से 5 फरवरी और 8 फरवरी चुनाव के नतीजे घोषित होने तक शहर में शराब की दुकानें और शराब परोसने वाली जगहों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. दिल्ली विधानसभा में मतदान और मतगणना के दिन विभिन्न उत्पाद लाइसेंस के लिए उत्पाद शुल्क नियम 2010 के तरह ड्राई डे घोषित किया है.
इन दिनों शराब बेचने या परोसने पर प्रतिबंध
सरकार की ओर से आदेश जारी कर कहा गया है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए 3 फरवरी की शाम 6 बजे से लेकर 5 फरवरी की शाम को 6 बजे तक और इसके बाद मतगणना वाले दिन ड्राई डे मनाया जाएगा. अधिसूचना में यह कहा गया है कि ड्राई डे के दिन शराब बेचने या परोसने वाले जैसे- रेस्तरां, क्लब, शराब की दुकान, में शराब बेचने और परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: शीला ने बहुत काम किया लेकिन करप्शन ने किया था बंटाधार, क्या अब AAP की बारी है?
दिल्ली मे्ं इस दिन होगा मतदान
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. दिल्ली में 70 सीटों पर चुनाव एक ही चरण में करवाए जाएंगे. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी 2025 और परिणाम 8 फरवरी 2025 को जारी किए जाएंगे.