Delhi Pollution: गोपाल राय ने कहा कि पिछले वर्षों में राजधानी वासियों औ दिल्ली सरकार के दस ऐतिहासिक प्रयासों के कारण प्रदूषण के स्तर में 34.6 फीसदी तक कमी आई है. वर्ष 2016 में 243 दिन प्रदूषण के थे, वहीं 2023 आते-आते यह घटकर 159 दिन रह गए हैं.
Trending Photos
Delhi Winter Action Plan: दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार इसे काफी सख्ती से लागू करेगी. इसके साथ ही सम-विषम और वर्क फ्रॉम होम को लेकर भी तैयारियां की जा रही है. सर्दियों में प्रदूषण में इजाफा होने पर इन उपायों को लागू किया जाएगा.
प्रदूषण के हॉट स्पॉट ड्रोन से की जाएगी निगरानी
गोपाल राय ने कहा कि पिछले वर्षों में राजधानी वासियों औ दिल्ली सरकार के दस ऐतिहासिक प्रयासों के कारण प्रदूषण के स्तर में 34.6 फीसदी तक कमी आई है. वर्ष 2016 में 243 दिन प्रदूषण के थे, वहीं 2023 आते-आते यह घटकर 159 दिन रह गए हैं. उन्होंने कहा कि विंटर एक्शन प्लान के तहत दिल्ली में इस बार प्रदूषण के हॉट स्पॉट की निगरानी पहली बार ड्रोन से की जाएगी. इसके साथ ही प्रदूषण की निगरानी और उसको रोकने के लिए छह सदस्यीय विशेष टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है. दिल्ली में आपात कालीन उपाय के रूप में सम-विषम और कृत्रिम वर्षा पर ध्यान दिया जाएगा और वर्क फ्रॉम होम को प्रोत्साहन दिया जाएगा. वहीं पड़ोसी राज्यों और केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार, एनसीआर राज्यों, सीक्यूएम और भारत सरकार को मिलकर एक साथ काम करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बारिश दिलाएंगी उमस से राहत, वहीं 112 दिन बाद खराब श्रेणी में पहुंची हवा
दिल्ली में बंद किए गए थर्मल प्लांट्स
गोपाल राय ने निर्माण साइटों पर कड़ी निगरानी को लेकर कहा कि इस बार 5,000 एकड़ से अधिक खेतों में बायो डी-कंपोजर का निशुल्क छिड़काव किया जाएगा. इसके साथ ही निर्माण साइटों पर भी काफी कड़ी निगरानी रखी जाएगी और खुले में कचरा जलाने पर ङी रोक लगाई जाएगी. दिल्ली में स्थित थर्मल प्लांट्स को बंद कर दिया गया है. वहीं आज दिल्ली एकमात्र ऐसा शहर है जहां कोयला आधारित कोई भी थर्मल प्लांट नहीं है.
गोपाल राय की एनसीआर राज्यों से अपील
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कहा कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में प्रदूषण घटाने के लिए विशेष निगरानी की जा रही है. पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की वजह से दिल्ली में प्रवेश करने वाले गैर-जरूरी वाहनों में भी कमी आई है. इसके साथ ही गोपाल राय ने एनसीआर के राज्यों से भी अपील की. उन्होंने अपील यह की, एनसीआर से दिल्ली आने वाले सभी सार्वजनिक वाहन इलेक्ट्रिक या सीएनजी हो. ईंट भट्ठों को जिग-जैग तकनीक में बदला जाए. औद्योगिक इकाइयों को पीएनजी में परिवर्तित किया जाए. पटाखों पर पाबंदी हो और पराली के धुएं से होने वाले प्रदूषण की भी रोकथाम की जाए. वहीं सोसायटी में 24 घंटे बिजली दी जाए ताकि डीजल जनरेटर पर निर्भरता कम की जा सके.