Trending Photos
Delhi Airport: दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के चलते गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की और बताया कि सभी फ्लाइट ऑपरेशन फिलहाल सामान्य हैं, हालांकि, एयरपोर्ट पर 'कम दृश्यता प्रक्रिया' जारी है. एडवाइजरी में यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी फ्लाइट के बारे में अपडेट जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. एडवाइजरी में लिखा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता प्रक्रिया जारी है. सभी फ्लाइट ऑपरेशन फिलहाल सामान्य हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे फ्लाइट की अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.
राजधानी में छाई धुंध की मोटी परत
प्रदूषण के स्तर में लगातार वृद्धि के कारण राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की एक मोटी परत छा गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 8 बजे दिल्ली में AQI का स्तर 428 था. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, हवा की गतिविधि बढ़ने से प्रदूषक सांद्रता को कम करने में मदद मिल सकती है, AQI के "बहुत खराब" श्रेणी में आने की उम्मीद है. बुधवार को इस मौसम में पहली बार AQI "गंभीर" हो गया, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने स्थिति को "अभूतपूर्व अत्यधिक घने कोहरे" की "प्रकरणीय घटना" बताया.
ये भी पढ़ें: Bulldozer Action: गुरुग्राम में प्रशासन ने तोड़ी कई दुकानें, गरज उठा बुलडोजर
स्थानीय निवासी भयेंद्र ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं. ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदूषण बढ़ गया है. हमें सांस लेने में समस्या और आंखों में जलन का सामना करना पड़ रहा है. पहले हम दौड़ने जाते थे, लेकिन अब हम ऐसा भी नहीं कर पा रहे हैं. दिवाली के बाद से पिछले 14 दिनों से दिल्ली लगातार वायु प्रदूषण से जूझ रही है.
Input: ANI