केजरीवाल को अपने शिक्षा मॉडल पर गुमान तो आएं, हम दिखाएंगे उन्हें स्कूल: चहल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1200903

केजरीवाल को अपने शिक्षा मॉडल पर गुमान तो आएं, हम दिखाएंगे उन्हें स्कूल: चहल

BJP पोल खोल अभियान के तहत घर-घर जाकर सरकार की नाकामियां गिना रही है. इस बीच आदेश गुप्ता ने लोगों से पूछा कि केजरीवाल सरकार ने कोरोना के दौरान किरायेदारों को किराया देने का वादा किया था. क्या उन्होंने यह वादा पूरा कर दिया है ?

फाइल फोटो

बलराम पाण्डेय/दिल्ली: बीजेपी (BJP) प्रदेश महासचिव कुल्जीत सिंह चहल ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) लंदन में एजुकेशन वर्ल्ड फोरम-22 के कार्यक्रम में दुनियाभर के 122 शिक्षा मंत्रियों और विशेषज्ञों के सामने सो कॉल्ड दिल्ली के शिक्षा मॉडल का बखान कर रहे है, जबकि एक राष्ट्रीय औसतन सर्वेक्षण, भाषा, गणित और पर्यावरण अध्ययन पर दिल्ली में प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से भी पीछे रहा.

ये भी पढ़ें: क्या आप भी खुद को मानते हैं स्मार्ट? यदि हां तो ढूंढिए इस तस्वीर में छिपे चेहरे को

राजधानी में 2017 के बाद शिक्षा के प्रदर्शन में गिरावट दर्ज की गई है. सर्वेक्षण में दिल्ली निचले स्तर पर 5 राज्यों में से 1 है. उन्होंने कहा कि यह सर्वेक्षण कक्षा 3, 5, 8, और 10वीं कक्षा के 35 लाख छात्रों पर किया गया, जिसने अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल के झूठे दावे की पोल खोल कर रख दी है. दिल्ली के स्कूलों में प्रिंसिपल की कमी है टीचरों की कमी है. यहां तक की छात्राओं के लिए समुचित टॉयलेट की व्यवस्था तक नहीं है और सुरक्षा के इंतजाम की पोल पहले ही खुल चुकी है. ऐसे में केजरीवाल किस झूठ का ढोल पीट रहे हैं, अगर केजरीवाल को आज भी अपने स्कूलों पर गुमान है तो हम उन्हें दिल्ली का स्कूल मॉडल दिखाएंगे.

इधर पोल खोल अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लोगों से पूछा कि केजरीवाल सरकार ने कोरोना के दौरान किरायेदारों को किराया देने का वादा किया था. क्या उन्होंने यह वादा पूरा कर दिया है? इस पर लोगों ने कहा कि अब तक कोई भी किराया नहीं दिया गया. आदेश गुप्ता ने लोगों को केजरीवाल की वादाखिलाफी याद दिलाते हुए कहा कि अब आपको याद रहेगा कि केजरीवाल सरकार किस तरह से झूठ बोलती है.

WATCH LIVE TV