Delhi Metro Timings: आज इन स्टेशनों के बीच बंद रहेगी मेट्रो, जानें DMRC का प्लान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1600387

Delhi Metro Timings: आज इन स्टेशनों के बीच बंद रहेगी मेट्रो, जानें DMRC का प्लान

Delhi Metro Timings: दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (yellow line) का एक हिस्सा 8 मार्च यानी की आज बंद रहेगा, लेकिन इससे पहले सूचना सामने आई थी कि होली वाले दिन मेट्रो की सेवाएं दोपहर 2.30 से शुरू कर दी जाएगी.

Delhi Metro Timings: आज इन स्टेशनों के बीच बंद रहेगी मेट्रो, जानें DMRC का प्लान

Delhi Metro Timings: होली के त्योहार को देखते हुए दिल्ली मेट्रो में थोड़े से बदलाव किए गए है. आज दोपहर 2.30 बजे से मेट्रो की सेवाओं को शुरू किया जाएगा. इसी के साथ DMRC ने बीते मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (yellow line) का एक हिस्सा 8 मार्च यानी की आज बंद रहेगा, लेकिन इससे पहले सूचना सामने आई थी कि होली वाले दिन मेट्रो की सेवाएं दोपहर 2.30 से शुरू कर दी जाएगी.

DMRC ने कहा कि सभी मेट्रो सेवाएं 8 मार्च (बुधवार) को होली के अवसर पर दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी, वहीं राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय के बीच येलो लाइन (लाइन-2 यानी समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) का एक हिस्सा निर्धारित रखरखाव कार्य के लिए 8 मार्च को परिचालन अवधि के अंत तक बंद रहेगा. बता दें कि हुडा सिटी सेंटर से सफर करने वाले यात्री येलो लाइन का इस्तेमाल सिर्फ केंद्रीय सचिवालय तक ही सफर कर सकते हैं. इसी के साथ, समयपुर बादली से यात्रा करने वाले लोग राजीव चौक तक ही जा सकते हैं.