Weather: दिल्ली में इस बार अक्टूबर के महीने में न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान पिछले 73 सालों में सबसे अधिक रहा. पूरे महीने लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा. लेकिन दिवाली के बाद अब दिल्ली में तापमान गिरना शुरू हो चुका है
Trending Photos
Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में बीते रविवार के सुबह इस सीजन की सुबह सबसे ज्यादा ठंडी रही. इस दौरान न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि दिल्ली का अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य तापमान से अधिक बना हुआ है. लेकिन तीन से चार दिन पहले की तुलना देखी जाए तो इसमें तीन डिग्री तक गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार से हल्के कोहरे का आगाज दिल्ली में देखने को मिल सकता है.
अक्टूबर में इस साल रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
दिल्ली में इस बार अक्टूबर के महीने में न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान पिछले 73 सालों में सबसे अधिक रहा. दिवाली के बाद से ही मौसम में हल्का-हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में सुबह के समय हल्की-हल्की धुंध देखने को मिल रही है. दिन के समय मौसम साफ रहता है. वहीं दोपहर के करीब तीन बजे धूप हल्की पड़ जाने के बाद से फिर धुंध पड़नी शुरू हो जाती है, जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलती है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: फूल माला को लेकर अपने ससुराल में साढू को मारी गोली, मौके से हुआ फरार
आज से कोहरा पड़ने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार की सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. इसके चलते स्मॉग की स्थिति भी बनने की आशंका है. इस दौरन दिन के समय आसमान साफ रहने का अनुमान है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है. इस दौरान हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम रहने के आसार हैं. रविवार के अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से भी करीब तीन डिग्री अधिक था.