केजवरीवाल की मजबूरी है सत्येंद्र जैन को क्लिनचिट देना, क्योंकि वो इनके क्राइम इन पार्टनर हैं. यही वजह है कि वो उनको क्लिनचीट देने की बात कर रहे हैं. अब जब छापेमारी में इतना कालाधन मिला है तो केजरीवाल की नैतिक जिम्मेदारी है कि वो पद से इस्तीफा दें.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के घर पर ईडी ने सोमवार को छापा मारा था. इस कार्रवाई में ईडी को करीब 3 करोड़ कैश और 133 सोने के सिक्के मिले हैं. इनका वजन 1.80 किग्रा बताया जा रहा है. इस कार्रवाई पर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है. वहीं कपिल शर्मा ने मंत्री जैन के बहाने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कपिल शर्मा ने कहा कि इन्हीं ईमानदार मंत्री को केजरीवाल सरकार पद्म श्री देना चाहती थी.
केजरीवाल का पीएम पर तंज
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के घर चल रही कार्रवाई पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने लिखा कि इस वक्त प्रधान मंत्री जी पूरी ताक़त के साथ आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं, ख़ासकर दिल्ली और पंजाब सरकारों के. झूठ पे झूठ, झूठ पे झूठ. आपके पास सारी एजेन्सीज़ की ताक़त है, पर भगवान हमारे साथ है.
इस वक्त प्रधान मंत्री जी पूरी ताक़त के साथ आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं - ख़ासकर दिल्ली और पंजाब सरकारों के। झूठ पे झूठ, झूठ पे झूठ।
आपके पास सारी एजेन्सीज़ की ताक़त है,
पर भगवान हमारे साथ है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 7, 2022
कपिल शर्मा ने पद्मश्री वाले बयान पर उठाए सवाल
वहीं कपिल शर्मा ने केजरीवाल पर पलटवार किया है. कपिल शर्मा ने कहा कि जैन तो एक नमूना हैं, भ्रष्टाचार की बड़ी मछली तो केजरीवाल हैं. सत्येंद्र जैन के घर और उनके सहयोगियों के पास से ईडी को करोड़ों रुपए के सिक्के और करोड़ों की राशि मिली है. क्या इसी ईमानदारी की वजह से केजरीवाल की तरफ से उनको पद्मश्री दिए जाने की मांग की जा रही थी. अगर यह ईमानदारी है तो भ्रष्टाचार क्या होता है? मैं पांच साल से ये बातें मीडिया के सामने रख रहा था. ये ब्लैकमनी का मामला था.
करोड़ो रूपये कैश, सोने के सिक्के, बेनामी संपत्ति - ये ईमानदारी है तो चोरी क्या होती है केजरीवाल जी
इनको पद्मश्री दे रहे थे - चोरी में पद्मश्री ?
जरा भी शर्म बची है तो करप्ट सत्येंद्र जैन को हटाओ कैबिनेट से
आप नहीं हटा सकते क्योंकि सत्येंद्र जैन आपके राज खोल देगा pic.twitter.com/Bee6kEwCz0
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 7, 2022
अगर थोड़ी भी नैतिकता है तो केजरीवाल दें इस्तीफा- मिश्रा
केजवरीवाल की मजबूरी है सत्येंद्र जैन को क्लिनचिट देना, क्योंकि वो इनके क्राइम इन पार्टनर हैं. यही वजह है कि वो उनको क्लिनचीट देने की बात कर रहे हैं. अब जब छापेमारी में इतना कालाधन मिला है तो केजरीवाल की नैतिक जिम्मेदारी है कि वो पद से इस्तीफा दें.
ये भी पढ़ें-
सत्येंद्र जैन के सहयोगी के घर से मिले सोने के 133 सोने के सिक्के, 2.82 करोड़ कैश
दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन के घर ताबड़तोड़ रेड, ED की हिरासत में हैं जैन
ED ने दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया, जानिए क्या है गुनाह
WATCH LIVE TV