Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन के तहत 18 बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूट और हत्या के करीब 50 मुकदमे दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2513795

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन के तहत 18 बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूट और हत्या के करीब 50 मुकदमे दर्ज

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते क्राइम और एक्सटॉर्शन के चलते दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन ईगल चलाया. इस ऑपरेशन के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले बदमाशों के सिंडिकेट को तोड़ने की कोशिश की है. क्योंकि अगर हथियार नहीं होंगे तो बदमाश वारदातों को अंजाम नहीं दे पाएंगे.

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन के तहत 18 बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूट और हत्या के करीब 50 मुकदमे दर्ज

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते क्राइम और एक्सटॉर्शन के चलते दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन ईगल चलाया. इस ऑपरेशन के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले बदमाशों के सिंडिकेट को तोड़ने की कोशिश की है. क्योंकि अगर हथियार नहीं होंगे तो बदमाश वारदातों को अंजाम नहीं दे पाएंगे. पिछले कई दिनों से लगातार चल रही छापेमारी के बाद क्राइम ब्रांच ने 18 बदमाशों को गिरफ्तार किया. इन बदमाशों के पास से 4 सेमी ऑटोमेटिक, 8 देसी कट्टे, 1 कंट्री मदद राइफल और 33 जिंदा कारतूस बरामद किए है.

बदमाशों पर 50 से ज्यादा हत्या, लूट के मुकदमे दर्ज
ऑपरेशन ईगल के तहत कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जानकारी मिलने के बाद दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक गाड़ी को रोका. पहले तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस के ऊपर ही पिस्टल तान दी, लेकिन पुलिस ने बदमाशों को काबू कर लिया. गाड़ी से सुलेमान और अरशद नाम के दो बदमाशों की गिरफ्तारी की. इनके पास से एक पिस्टल और तीन लाइव कार्टिलेज बरामद हुए. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि हथियार पटपड़गंज गांव के रहने अनेक उर्फ मोनी से खरीदे है. उसके बाद अमित को भी क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने इस ऑपरेशन के चलते 18 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: Bulldozer Action: गुरुग्राम में प्रशासन ने तोड़ी कई दुकानें, गरज उठा बुलडोजर

मदन गैंग दिल्ली एनसीआर में हथियारों को सप्लाई
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक जांच में यह बात सामने आई है कि गाजियाबाद की डासना जेल में बंद गैंगस्टर मदन दिल्ली और एनसीआर में हथियारों की खेप सप्लाई कर रहा हैं. पुलिस ने अलग-अलग जगह रेड मारकर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. 
Input: Raju Raj

 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!