Trending Photos
Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में रविवार को धुंध की एक पतली परत छाई रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक ( एक्यूआई ) 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है. राजधानी के अधिकांश क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई ) 350 से अधिक दर्ज किया गया, जिससे निवासियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी चिंताएँ बढ़ गई हैं.
आनंद विहार में 400 पार AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली का एक्यूआई 364 दर्ज किया गया. रविवार को सुबह करीब 7 बजे न्यू मोती बाग में एक्यूआई 352, आरके पुरम में 380, विवेक विहार में 388, द्वारका सेक्टर 8 में 385 और लोधी रोड में 330 दर्ज किया गया. इन सभी क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता का स्तर 'बहुत खराब' रहा, जिससे स्वास्थ्य को काफी खतरा है. राष्ट्रीय राजधानी के नेहरू नगर और आनंद विहार में रविवार को AQI गंभीर श्रेणी में रहा, जहां सुबह 7 बजे 431 और 427 AQI दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Delhi Fire: अलीपुर इलाके के गोदम में भीषण आग, 200 दमकल कर्मी मौके पर मौजूद
CPCB के अनुसार, बुराड़ी में, क्षेत्र में AQI 385 है, जिसे 'बहुत खराब' के रूप में वर्गीकृत किया गया है. एक AQI को '200 और 300' के बीच 'खराब', '301 और 400' पर 'बहुत खराब', '401-450' पर 'गंभीर' और 450 और इससे ऊपर, 'गंभीर प्लस' माना जाता है. दिल्ली के एक निवासी ने कहा कि सांस लेना बहुत मुश्किल है. यह ऐसा समय नहीं है जब हम बाहर जाकर व्यायाम कर सकें. प्रदूषण हमारी आंखों को प्रभावित कर रहा है.