Delhi Pollution: पेट्रोल-डीजल के बाद दिल्ली में आज से इन व्हीकल की एंट्री पर भी लगा बैन, जानें किसे मिलेगी इजाजत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1946529

Delhi Pollution: पेट्रोल-डीजल के बाद दिल्ली में आज से इन व्हीकल की एंट्री पर भी लगा बैन, जानें किसे मिलेगी इजाजत

Vehicles Ban in Delhi: दिल्ली में आज से कमर्शियल व्हीकल को भी दिल्ली में एंट्री बंद कर दी गई है. सिर्फ खाने पीने के सामान की गाड़ी जैसे ब्रेड, दूध, अंडा, सब्जियां के ट्रक वह भी इलेक्ट्रिक या सीएनजी हो या फि bs6 मॉडल हो वही दिल्ली के अंदर प्रवेश कर पाएंगे.

Delhi Pollution: पेट्रोल-डीजल के बाद दिल्ली में आज से इन व्हीकल की एंट्री पर भी लगा बैन, जानें किसे मिलेगी इजाजत

Delhi Air Pollution Update: दिल्ली में लगातार पॉल्यूशन बढ़ रहा है, सांस लेना तक लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. इसी को देख सरकार ने bs3 पेट्रोल और bs4 डीजल के व्हीकल को बंद किया था. इसी के साथ ही आज एक और नोटिफिकेशन आया, जिसमें कमर्शियल व्हीकल को भी दिल्ली में एंट्री बंद कर दी गई है. सिर्फ खाने पीने के सामान की गाड़ी जैसे ब्रेड, दूध, अंडा, सब्जियां के ट्रक वह भी इलेक्ट्रिक या सीएनजी हो या फि bs6 मॉडल हो वही दिल्ली के अंदर प्रवेश कर पाएंगे.

इसके अलावा दिल्ली में तमाम बॉर्डर पर ट्रांसपोर्ट विभाग और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की टीमों का गठन किया गया है. जिसके चलते तमाम बॉर्डर पर जो हैवी व्हीकल हैं, उनकी एंट्री को बंद कर दिया गया है और वापस हरियाणा की तरफ मोड़ दिया गया है. दिल्ली में लगातार पॉल्यूशन बढ़ता नजर आ रहा है, जिसके चलते दिल्ली की हवा खराब होती जा रही है. इसी के देखते हुए दिल्ली में प्राइमरी के स्कूल को 10 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है और छठी से 12वीं क्लास के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी गई है. 

ये भी पढ़ें: Good Morning Tips: सुबह उठकर क्यों चढ़ाते सूर्य देव को जल, जानें इसके फायदे और मंत्र

बता दें कि दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आज फिर 480 AQI नोट किया गया है जो बहुत ही खराब श्रेणी में आता है. इतना ही नहीं नोएडा का AQI 600 पार, गुरुग्राम ने भी 500 का आकड़ा पार किया. दिल्ली में हालात आज भी गंभीर कई इलाको में AQI 500 के पार. सुबह 5:41 पर दिल्ली में रिकार्ड AQI दर्ज. आज दिल्ली का ओवरआल AQI 471, वहीं नोएडा में AQI 616 जो कि गंभीर श्रेणी में. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में लंबी बढ़त के साथ आज गंभीर श्रेणी में AQI 516, कल यहां 392 दर्ज हुआ था. 

Input: Neeraj Sharma

Trending news