Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में DDMA की बैठक आयोजित की गई. GRAP-2 का दूसरा चरण लागू करते हुए, डीजल जनरेटर पर प्रतिबंध और दिल्ली मेट्रो के फेरे बढ़ाने जैसे कई कदम उठाए गए हैं. सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है.
Trending Photos
Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक बुलाई. यह बैठक करीब दो घंटे चली, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी शामिल हुए. इस दौरान प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों पर रिपोर्ट मांगी गई.
बैठक खत्म होने के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया:
ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सचदेवा ने दिया केजरीवाल और आतिशी को यमुना में डुबकी लगाने का न्योता
दिल्ली में फिलहाल लागू है ग्रैप का दूसरा चरण
गौरतलब है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए GRAP-2 का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है. मंगलवार सुबह 8 बजे से GRAP-2 लागू हुआ, जिसके तहत डीजल जनरेटर पर प्रतिबंध समेत कई अन्य उपाय किए गए हैं. फिलहाल, दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब है और दिवाली के आसपास इसके और बिगड़ने की संभावना है. GRAP-2 के तहत सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है और औद्योगिक इकाइयों तथा सोसाइटियों में डीजल जनरेटर के उपयोग पर रोक लगाई गई है. साथ ही दिल्ली मेट्रो और CNG बसों के फेरे बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
बैठक के बाद अपडेट: