Trending Photos
Delhi News: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली जेल के महानिदेशक सतीश गोलचा ने 1,160 से अधिक दोषियों को सजा में छूट देने की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जेलों में कैदियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए जेलों ने 1,248 अतिरिक्त फेस रिकग्निशन सिस्टम-फिट सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. दिल्ली तिहाड़ जेल के एक बयान के अनुसार, गोलचा ने गुरुवार को परिसर में तिरंगा फहराने के बाद दोषियों के लिए विशेष छूट की घोषणा की.
इसमें कहा गया है कि कुल 1,160 योग्य दोषियों को जेल में उनके आचरण के आधार पर 15 से 25 दिनों तक की छूट दी गई. कर्मचारियों को संबोधित करते हुए गोलचा ने कहा कि दिल्ली की सभी जेलों में नए आपराधिक कानून लागू किए गए हैं और अदालतों के समक्ष कैदियों की ऑनलाइन पेशी के संबंध में काम अंतिम चरण में है.
ये भी पढ़ें: Delhi-NCR समेत हरियाणा में अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम, जानें वेदर अपडेट
उन्होंने कहा, इसके अतिरिक्त जेल विभाग कैदियों के लिए शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्रमों पर जोर देकर 'सुधारात्मक दर्शन' विषय पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है. विभाग दिल्ली की जेलों में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने और पुनर्वास कार्यक्रमों को और बढ़ाने के लिए मैक्स हेल्थकेयर फैसिलिटीज, प्रिमेरो, केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय, आईओसीएल, फिक्की और आर्ट ऑफ लिविंग के साथ सहयोग कर रहा है.
स्वास्थ्य और कल्याण भी जेल प्रशासन का फोकस था. 10,573 कैदियों के लिए एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सिफलिस के लिए स्क्रीनिंग परीक्षण आयोजित किए गए. गोलचा ने कहा कि इसके अतिरिक्त, एम्स के सहयोग से जेल नंबर छह में एक विशेष सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया. गोलचा ने कहा कि दिल्ली जेलों में 3,200 नए पदों के सृजन का प्रस्ताव विचार के अंतिम चरण में है.
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।