Delhi Traffic Advisory: 20 फरवरी को दिल्ली ये रास्ते रहेंगे बंद, रूट हुआ डायवर्ट, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2651687

Delhi Traffic Advisory: 20 फरवरी को दिल्ली ये रास्ते रहेंगे बंद, रूट हुआ डायवर्ट, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Delhi Traffic Advisory: ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें, ताकि सड़कों पर भीड़भाड़ को कम किया जा सके. साथ ही, पुलिस ने यह भी कहा कि वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थानों पर ही पार्क करें और सड़क किनारे पार्किंग से बचें. 

Delhi Traffic Advisory: 20 फरवरी को दिल्ली ये रास्ते रहेंगे बंद, रूट हुआ डायवर्ट, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Delhi Traffic Advisory News: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 20 फरवरी को रामलीला ग्राउंड में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह ( Delhi CM Oath Ceremony) के मद्देनजर एक ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है. इस समारोह में कई VVIPs/VIPs के शामिल होने की संभावना है. ऐसा माना जा रहा है कि करीब 30 हजार लोग इस समारोह में शामिल होंगे. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इस कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन के लिए रूट डायवर्जन और प्रतिबंध लागू किए है. 

दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन 
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, सुभाष पार्क टी-पॉइंट, राज घाट, दिल्ली गेट, ITO, अजमेरी गेट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, भवभूति मार्ग- दीन दयाल उपाध्याय मार्ग लाल बत्ती और झंडेवाला चौराहे पर डायवर्जन लागू किए जाएंगे. ये प्रतिबंध 20 फरवरी गुरुवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक लागू रहेंगे. पुलिस ने कहा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पहाड़गंज साइड वाली सड़क का इस्तेमाल करें और अजमेरी गेट साइड से बचें.

ये भी पढ़ें: Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाला पहला शख्स कौन था?

 

यात्रियों के लिए निर्देश
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें, ताकि सड़कों पर भीड़भाड़ को कम किया जा सके. साथ ही, पुलिस ने यह भी कहा कि वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थानों पर ही पार्क करें और सड़क किनारे पार्किंग से बचें. पुलिस ने यह भी अनुरोध किया है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे, तो वे पुलिस को सूचित करें.  

दिल्ली सीएम शपथ ग्रहण समारोह 
सोमवार को कार्यकर्ताओं को सीमा दीवारों को फिर से रंगते और ग्राउंड, फुटपाथ और आसपास की सड़कों की सफाई करते देखा गया. पार्टी के सूत्रों के अनुसार, नए मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्य 20 फरवरी को लगभग 4.30 बजे रामलीला मैदान में शपथ लेने की उम्मीद है. इस समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेताओं, जिनमें भाजपा-शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे, के उपस्थित होने की संभावना है.