Delhi News: पंजाबी बाग के ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क में आयोजित यह कार्यक्रम दिल्ली पुलिस सप्ताह के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें द्वारका के दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल और पंजाबी के एसकेवी नंबर-2 छात्र आए.
Trending Photos
Delhi News: भले ही सड़क दुर्घटना होने पर गंभीर चोट लग जाए, जान ही क्यों न चली जाए, मगर फिर भी लोग ट्रैफिक निमयों का पालन नहीं करते. दिल्ली में हर रोज 4-5 लोगों की मौत सड़क हादसे में होती है, जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते. इसी को देखते हुए पंजाबी बाग के ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क में यातायात नियमों और विनियमों के बारे में जागरूकता फैलाने के संबंध में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों को बुलाया गया था और उन्हें ट्रैफिक निमयों का पालन करना कितना जरूरी है. इस बारे में जानकारी दी गई.
पंजाबी बाग के ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क में आयोजित यह कार्यक्रम दिल्ली पुलिस सप्ताह के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें द्वारका के दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल और पंजाबी के एसकेवी नंबर-2 छात्र आए. इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों समेत लगभग 200 छात्र उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में पश्चिमी रेंज के डीसीपी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
डीसीपी ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों और विनियमन के बारे में मार्गदर्शन किया और व्यस्त समय के दौरान यातायात विनियमन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद स्कूली बच्चों को पंजाबी बाग राउंड अबाउट पर यातायात नियमन में भाग लिया गया. इस दौरान एसीपी और पंजाबी बाग सर्कल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर अशोक कुमार शर्मा, तिलक नगर सर्कल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय कुमार, दिलीप शुक्ला और राजौरी गार्डन सर्कल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमल कोहली अपने ट्रैफिक सर्कल के कर्मचारियों के साथ मौजूद रहे.
दिल्ली में 2024 में सड़क हादसों में 1504 लोगों की जान चली गई. यह आंकड़ा ट्रैफिक नियमों के पालन की कमी को दर्शाता है. पिछले महीने दिल्ली पुलिस द्वारा जारी 10 साल के आंकड़ों में यह स्पष्ट हुआ कि पिछले 5 सालों में यह सबसे अधिक मौतें हैं. 2018 में सड़क हादसों में 1657 मौतें हुई थीं, जो पिछले 10 साल में सबसे अधिक थीं. जबकि कोरोना काल में 2020 में 1163 और 2021 में 1206 मौतें हुईं. यह आंकड़े हमें ट्रैफिक नियमों के पालन की आवश्यकता का एहसास कराते हैं.