Delhi Water Crisis: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच गहराया जल संकट, सड़कों पर उतरे लोग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2271460

Delhi Water Crisis: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच गहराया जल संकट, सड़कों पर उतरे लोग

Delhi Water Crisis: BJP दिल्ली में पानी की किल्लत के लिए AAP को जिम्मेदार बता रही है, वहीं दूसरी ओर लोग भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Delhi Water Crisis: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच गहराया जल संकट, सड़कों पर उतरे लोग

Delhi Water Crisis: देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को इन दिनों गर्मी और पानी की किल्लत की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ आसमान से बरसती आग के बीच पारा रिकॉर्ड स्तर पर जा रहा है. वहीं दूसरी ओर जल संकट भी गहराने लगा है. दिल्ली में जगह-जगह लोग पानी के लंबी लाइनों में लगे नजर आ रहे हैं. इस बीच पानी की किल्लत से परेशान लोग प्रदर्शन भी कर रहे हैं. आज पुरानी दिल्ली के सीताराम बाजार इलाके की महिलाओं ने खाली बाल्टी लेकर विरोध प्रदर्शन किया. 

ये भी पढ़ें- Delhi Water Crisis: बीजेपी वालों कुछ पानी दिलवा दो, दिल्ली वाले सराहना करेंगे, जलसंकट से निपटने के लिए केजरीवाल ने जोड़े हाथ

राजधानी दिल्ली में गहराते जल संकट के बीच आज सीताराम बाजार इलाके की महिलाओं ने खाली बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का कहना है कि जल ही जीवन है, लेकिन आज जब जल ही नहीं तो जीवन कैसा. महिलाओं की ये लाइन कई बड़े सवाल खड़े कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि पीने का पानी हम खरीदकर पी लेते हैं, लेकिन पानी की किल्लत के बीच उसके दाम भी दोगुने हो गए हैं. सप्लाई से आने वाला पानी महीने से बंद है, अगर पानी आता भी है तो वो इतना गंदा आता है कि उससे कोई भी काम मनहीं किए जा सकते. मजबूरी में आकर कुछ लोग उस गंदे पानी को पीने पर भी मजबूर हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. 

BJP कर रही प्रदर्शन
दिल्ली में जलसंकट के बीच BJP ने भी AAP सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली में जल संकट के लिए केजरीवाल सरकार के मैनेजमेंट को जिम्मेदार बताया. साथ ही पानी की बर्बादी पर दो हजार रुपये के जुर्माने को भ्रष्टाचार करने का एक और तरीका बताया. सचदेवा ने AAP पर टैंकर माफियाओं को प्रोत्साहित करने का भी आरोप लगाया. 

 

Input- Sanjay Kumar Verma

Trending news