Trending Photos
Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. एक बार फिर से यहां पर बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 अगस्त के दिन भारी बारिश होने की संभावना है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है.
जानें कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में आज यानी की रविवार के दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. वहीं आज के दिन दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं सोमवार के दिन भी हल्की बारिस होने की संभावना है. वहीं इसके सात 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: सरपंच की गाड़ी से रिकॉर्ड और निजी सामान चोरी, ASI गाली-गलौज और धमकी का आरोप
मंगलवार और बुधवार बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 27 अगस्त को बारिश के साथ-साथ तेज हवा चलने का भी अनुमान है. वहीं इसके बाद 29 और 30 अगस्त के दिन छिटपुट हल्की बारिश की बौछारे पड़ने का अनुमान है. वहीं दिल्ली के साथ-साथ ऐसा ही कुछ मौसम एनसीआर में भी रहने वाला है. दिल्ली में इस पूरे हफ्ते बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकत तापमान भी 34 से 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, वहीं न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री के आसपास रह सकता है.