Chhath Puja: हरियाणा और दिल्ली में ऐसे दिया गया उगते सूर्य को अर्घ्य, छठ घाट पर दिखे हजारों की संख्या में श्रद्धालु
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1969221

Chhath Puja: हरियाणा और दिल्ली में ऐसे दिया गया उगते सूर्य को अर्घ्य, छठ घाट पर दिखे हजारों की संख्या में श्रद्धालु

ठंड के बावजूद छठ मनाने और सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. चार दिन के बाद कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ देकर हुई छठ व्रत की समाप्ति.

Chhath Puja: हरियाणा और दिल्ली में ऐसे दिया गया उगते सूर्य को अर्घ्य, छठ घाट पर दिखे हजारों की संख्या में श्रद्धालु

Chhath Puja 4th Day Celebration: ठंड के बावजूद छठ मनाने और सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. चार दिन के बाद कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ देकर हुई छठ व्रत की समाप्ति. ठंड के बावजूद भी लगातार विश्व विख्यात ब्रह्मसरोवर पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा था. 

कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
बहुत ही कठिन व्रतों में से एक छठ पर्व की आज समाप्ति हो गई है. इसी के साथ आज चौथे दिन उगते हुए सूर्य भगवान को जल देकर व्रत की समाप्ति हो गई है. जैसे ही सुबह यहां 7:23 पर सूर्य भगवान के दर्शन हुए उसी समय ब्रह्मसरोवर के अंदर खड़े हुए छत पर व्रतधारी ने भगवान सूर्य के दर्शन किए और जल अर्पित करने के बाद व्रत की समाप्ति की. ठंड के बावजूद भी लगातार विश्व विख्यात ब्रह्मसरोवर पर श्रद्धालुओं का हुजूम था जोकि नजारा देखने लायक था. 

ये भी पढ़ें: Delhi Road Accident: BMW ने खड़ी मारुती को मारी जोरदार टक्कर, टहलने निकले 4 लोग घायल

दिल्ली के द्वारका में छठ मैया को अर्घ्य देकर लोग हुए खुश, तैयारियों के लिए सरकार को किया शुक्रिया
इसी के साथ राजधानी दिल्ली में छठ पर्व पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. जहां बड़ी आस्था के साथ उगते सूरज को छठ मैईया के श्रद्धालुओं ने अर्ध्य दिया है. द्वारका विधानसभा के छठ घाटों पर देर रात ही छठ घाट पर छठ वर्दी सरोवर में कुछ भक्त वहां देर रातभर से खड़े रहे तो वहीं कुछ छठ मैईया के भक्त सुबह छठ पूजा सामग्री के साथ पहुंचे. छठ मैईया के भक्तों का कहना है कि छठ मैईया ने उनको आशीर्वाद के रूप में बहुत कुछ दिया है और वह हमेशा छठ मैईया व्रत रखते हैं. साथ ही दिल्ली मे सरकार और प्रशासन द्वारा दी गई सुविधा को लेकर सरकार और प्रशासन का धन्यवाद दिया. 

Input: दर्शन कैत, शरद भारद्वाज

Trending news