Shardiya Navratri 2023: इसी के साथ शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. मां शैलपुत्री हिमालय राज की पुत्री हैं. दिल्ली के सबसे बडे संतोषी माता मंदिर में पहले दिन भक्त माता के दर्शन करने पहुंचे. माता के मंदिर में लाखों भक्तो में बड़ी आस्था है.
Trending Photos
Shardiya Navratri 2023: देशभर में आज यानी 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. देशभर के सभी मंदिरों में आज से नवरात्रों की धूम अगले 9 दिनों तक नजर आने वाली है. पंचांग के अनुसार, आश्विन माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि का पर्व प्रारंभ हो जाता है, जो इसी माह की नवमी तिथि को समाप्त होता है. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों को समर्पित होते हैं.
माता कात्यानी शक्तिपीठ मंदिर
आज नवरात्र का पहला दिन है देशभर के तमाम बड़े छोटे मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब सुबह से ही उमड़ पड़ा है. सभी श्रद्धालुओं में पहले दर्शन करने की होड़ लगी हुई है. अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो राजधानी दिल्ली में भी छतरपुर में स्थित माता कात्यानी शक्तिपीठ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की सुबह 4 बजे से भीड़ देखी जा रही है. श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर नवरात्र के पहले दिन माता कात्यानी देवी शक्तिपीठ मंदिर में पहुंच रहे हैं.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सुबह से ही इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. हालांकि, अभी सुबह के वक्त जितनी भीड़ मंदिर में होनी चाहिए उसके मुताबिक अभी कम है, लेकिन मंदिर के सीईओ डॉक्टर किशोर चावला ने बताया कि आज श्री माता कात्यानी देवी मंदिर में एक से डेढ़ लाख लोगों के आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि सुबह 4 बजे आरती का समय था उसे वक्त काफी ज्यादा लोग थे.
ये भी पढ़ें- Laung Ke Totke: नवरात्रि में करें लौंग से जुड़े ये टोटके, इस उपाय से चमकाएं आपनी रूठी किस्मकत
हालांकि 11 बजे के बाद मंदिर में भीड़ काफी संख्या में नजर आएगी. सुरक्षा के लिहाज से पूरे इंतजाम किए गए हैं. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए जगह-जगह पर सिक्योरिटी गार्ड और सेवादार लगे हुए हैं. पहले दिन कलश स्थापना की जाती है और मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. मां शैलपुत्री हिमालय राज की पुत्री हैं. पर्वतराज हिमालय के यहां जन्म लेने कारण ये देवी शैलपुत्री नाम से विख्यात हुईं.
हरि नगर संतोषी माता मंदिर
इसी के साथ शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. मां शैलपुत्री हिमालय राज की पुत्री हैं. वेस्ट दिल्ली के सबसे बडे संतोषी माता मंदिर में पहले दिन भक्त माता के दर्शन करने पहुंच रहे है. माता के मंदिर में लाखों भक्तो में बड़ी आस्था है. यहां नवरात्रों में 3 किलोमीटर लंबी लाइन लगती है और फिर माता के आराम से दर्शन किए जा सकते हैं. माता रानी को यहां श्रद्धालु सच्ची भक्ति और मन से जब याद करते हैं तो दुर्गा माता रानी अपने पुत्रों में पुत्री की हर मनोकामना पूरी करती है नवरात्रों के पहले दिन यह श्रद्धालु पहुंचे अपने-अपने परिवार के लिए सुख शांति के लिए मां का आशीर्वाद लिया.
(इनपुटः मुकेश सिंह, शरद भारद्वाज)