Sun Transit in Dhanu: सूर्य देव की कृपा उस व्यक्ति को पद, प्रतिष्ठा और धन की कभी कमी नहीं होती. इस राशि में सूर्य देव एक महीन तक विराजमान होने वाला हैं. तो चलिए जानते हैं कि सूर्य के गोचर से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं...
Trending Photos
Sun Transit in Dhanu: ज्योतिष के अनुसार, सूर्य का गोचर माह में एक बार होता है. सूर्य देव सभी ग्रहों के राजा भी कहलाते हैं. सूर्य के राशि परिवर्तन से सभी राशियों के जीवन में शुभ-अशुभ प्रभाव डालते हैं. सूर्य देव बीते शनिवार का राशि परिवर्त कर चुके हैं, जिसकी वजह से विपरीत राजयोग का निर्माण होने जा रहा है. इस बार सूर्य देव ने वृश्चिक राशि से धनु राशि में परिवर्तन किया है, जिसका असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलने वाला है.
कहते हैं कि जिस भी व्यक्ति पर सूर्य देव की कृपा उस व्यक्ति को पद, प्रतिष्ठा और धन की कभी कमी नहीं होती. इस राशि में सूर्य देव एक महीन तक विराजमान होने वाला हैं. तो चलिए जानते हैं कि सूर्य के गोचर से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं...
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal: विवाह पंचमी के दिन इन 3 राशि के जातकों को मिलेगा 'सच्चा' प्यार, जानें सभी का राशिफल
मेष राशिफल- मेष राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का गोचर काफी अच्छा साबित होने वाला है. इन लोगों को नौकरी के साथ ही व्यापार में भी बड़ी तरक्की मिलने वाली है. एक माह तक ये राशि खूब लाभ कमाने वाली हैं
सिंह राशिफल- सिंह राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का गोचर आत्मविश्वास से भर देगा, जिसकी वजह से नौकरी के लिए नए द्वार खुलेंगे. साथ ही इस एक माह में नौकरी की तलाश हमेशा के लिए खत्म होगी.
ये भी पढ़ेंः Morning Success Mantra: तेजी से पाना चाहते हैं सफलता, सुबह-सुबह कर लें उपाय, संघर्ष और असफलता होंगी दूर
तुला राशिफल- तुला राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का गोचर से समय बेहद सुखमय से व्यतीत होगा. परिवार के साथ जीवन में भी शांति बनी रहेगी. घर में मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है, जिनकी मदद से सभी रुके काम पूर्ण होंगे.
धनु राशिफल- धनु राशि वाले लोगों के लिए सूर्य का गोचर सोने पर सुहागा होने वाला है. सूर्य ने इस बार धनु राशि में कदम रखा है. इसलिए इस राशि के जातकों पर सूर्य देव की मेहरबान अधिक रहने वाली है.