Diwali: इस साल 24 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार देशभर में मनाया जाएगा. ऐसे में अपने घर वालों, दोस्तों के यह खास मैसेज भेजें और बधाई दें.
Trending Photos
Diwali wishes: हिंदु धर्म में दिवाली के त्योहार का सबसे ज्यादा महत्व माना जाता है. धनतेरस के दिन से यह त्योहा शुरू हो जाता है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी औप भगवान गणेश की पूजा होती है. इस दिन लोग दिये जालते है, मिठाई खाते और खिलाते हैं और शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों, चाहने वालों, परीजनों को दिवाली की शुभकामनाएं, बेस्च वीशिज, मैसेज, एसएमएस भेजना चाहते हैं तो नीते दिए गए मैसेज को पढ़ें. इन्हें आप अपने वॉट्सऐप स्टेट्स पर भी लगा सकते हैं.
1. दिये की रौशनी, पटाखों की आवाज, खुशियों की बौछार, अपनों का प्यार मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार- Happy Diwali
2. आपके घर में धन की बरसात हो, संकटों का नाश हो, शान्ति का वास हो, मां लक्ष्मी का वास हो- Happy Diwali
3. सोने का रथ और चांदी की पालकी पर बैठकर मां लक्ष्मी है आईं देने आपको दिवाली की बधाई- Happy Diwali
4. दिवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास, दियों की जगमगाहट, धन की बरसात, हर पल हर दिन आपके लिए त्योहार- Happy Diwali
ये भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस पर अपने खास लोगों को भेंजे ये खास संदेश
5. दिवाली की आपको और आपके परीवार को हार्दिक शुभकामनाएं, मां लक्ष्मी आप सभी पर धन-धान्य, ऐश्वर्य का भंडार दें- Happy Diwali
6. मां लक्ष्मी का हाथ हो, धन-दौलत की बरसात हो, धरती पर न रहे कोई भी दरिद्र, ऐसा ही आशीर्वाद हो- Happy Diwali
7. दिलों में हो खुशियां, घर में हो सुख का वास, मोती से हो सजा आपका ताज, दूरियां मिटे और सब हो आपके पास, ऐसी दिवाली हो इस साल- Happy Diwali
8.. जिंदगी में खुशियां आपार हो, सबसे खास दिवाली का त्यौहार हो- Happy Diwali
9. दिवाली पर मां लक्ष्मी के साथ धन कुबेर आपके घर विराजमान हो, घर में खुशियों के साथ साथ सुख-समृद्धि का वास हो- Happy Diwali
10. कभी खुशियों का दामन ना हो आपका खाली, आपको हमारी ओर से हैप्पी दिवाली- Happy Diwali