Delhi Metro video Truth: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग का सच आया सामने, DMRC ने जारी किया बयान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2647413

Delhi Metro video Truth: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग का सच आया सामने, DMRC ने जारी किया बयान

Jama Masjid Metro Station: मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा हुड़दंग मचाने का वीडियो वायरल होने के बाद डीएमआरसी ने जब जांच की तो पता चला कि 13 फरवरी को दो ट्रेनें एक साथ आ गई थीं. इसके बाद भीड़ बढ़ गई.

Delhi Metro video Truth: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग का सच आया सामने, DMRC ने जारी किया बयान

DMRC Statement: शब ए बारात पर्व पर दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर भीड़ के हुड़दंग मचाने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए  थे. वीडियो पर संज्ञान लेने के बाद डीएमआरसी ने बताया  कि यह वीडियो जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का था. साथ ही यह भी बताया कि हुड़दंग की स्थिति कैसे बनी. 

दरअसल एक वीडियो सामने आया था, जिसमें काफी संख्या में युवक हुड़दंग मचाते दिखे. इस दौरान कुछ युवक ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट के ऊपर से कूदकर निकलते सीसीटीवी में कैद हुए. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे सुरक्षा में कोताही करार दिया है. इसके बाद डीएमआरसी ने एक बयान जारी किया है.

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग का वीडियो 

 

DMRC के कॉर्पोरेट संचार के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि मामले की जांच में सामने आया कि वीडियो 13 फरवरी 2025 को रात 23:12 से 23:21 बजे के बीच जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का है. स्टेशन कंट्रोलर के बयान के अनुसार, उस दिन एक गार्ड एएफसी गेट पर ड्यूटी कर रहा था. स्टेशन पर दो ट्रेनें एक साथ आईं, जिससे भारी भीड़ हो गई, जिनमें से कई लोग 'शब-ए-बारात' पर्व के बाद इकट्ठा हुए थे. उस समय स्टेशन के एग्जिट गेट ने काम करना बंद कर दिया. इसके बाद स्टेशन कंट्रोलर ने भीड़ को साइड गेट से बाहर निकलने की अनुमति दी. इसी दौरान शूर मचाते हुए कुछ यात्री  एएफसी गेट को कूदकर निकले. 

डीएमआरसी के मुताबिक 13 फरवरी 2025 की शाम को जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन (मैजेंटा लाइन) पकुछ समय के लिए यात्रियों की संख्या में अस्थायी वृद्धि हुई थी. जब कुछ यात्रियों ने एएफसी गेट को कूदकर निकलने की कोशिश की तो सुरक्षा कर्मी और अन्य स्टाफ ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन कभी भी स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं हुई. यह सब कुछ यात्रियों की क्षणिक प्रतिक्रिया थी, जो एएफसी गेट पर अचानक भीड़ बढ़ने के कारण हुई थी.

 

Trending news